Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:01 Hrs(IST)
image
खेल


विवान ने ट्रैप में जीता कांस्य

विवान ने ट्रैप में जीता कांस्य

सिडनी, 23 मार्च (वार्ता) भारत के 16 साल के विवान कपूर ने यहां चल रहे आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में शुक्रवार को कांस्य के रूप में अपना पहला विश्व पदक जीत लिया।

युवा निशानेबाज़ ने छह खिलाड़ियों के फाइनल में 30 शॉट्स लगाये। वह 45 शॉट के फाइनल में 40 शॉट के बाद ही पोडियम फिनिश की तरफ आ गये थे। विवान ने इसी दिन टीम स्पर्धा में भी अपने नाम दूसरा कांस्य पदक किया। विवान, लक्ष्य श्योरण और अली अमान इलाही की तिकड़ी ने भारत को टीम स्पर्धा में कांस्य पदक दिलाया।

इटली के जूनियर विश्व चैंपियन रजत पदक विजेता और कई जूनियर विश्वकप में पदक जीत चुके मातियो मारोनगियू ने व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया और फाइनल शूटऑफ में चीन के यिलियू ओयांग को एक शॉट से हराया जिन्होंने रजत जीता।  विवान, लक्ष्य और अली की तिकड़ी ने 328 के स्कोर के साथ कांस्य जीता। आस्ट्रेलिया ने टीम स्पर्धा में 331 के स्कोर के साथ रजत और चीन की टीम ने 335 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता।


  व्यक्तिगत स्पर्धा में विवान ने क्वालिफिकेशन में 113 के स्कोर के साथ पांचवें नंबर पर रहकर क्वालीफाई किया था और रजत विजेता चीनी खिलाड़ी से शूटऑफ में दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने 35 बर्ड शॉट में से 26 पर निशाना लगाया और चीनी ताइपे के कून पी यांग को पीछे छोड़ा जिन्होंने विवान के बराबर ही अंक थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उनसे फाइनल में ऊपर स्थान पर रहे जिसने उनके लिये पहला विश्वकप पदक भी सुनिश्चित कर दिया।


भारत के सैम जार्ज साजन क्रिस्टोफर रमेश ने पुरूषों के जूनियर 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में क्वालिफाइंग में 1140 अंक हासिल किये लेकिन फाइनल में वह 402.5 के अंक के साथ छठे स्थान पर रहे और पदक से चूक गये।

भारत ने अभी तक विश्वकप में दो स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते हैं और चीन के बाद दूसरे नंबर पर है जिसके खाते में अभी तक पांच स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल नौ पदक हैं। भारत के पास शनिवार को जूनियर पुरूष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल तथा मिश्रित टीम ट्रैप फाइनल स्पर्धाएं होनी हैं।

 

More News
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
image