राज्य » राजस्थानPosted at: Dec 2 2023 6:47PM राजस्थान विधानसभा चुनाव में 18-19 वर्ष की आयु के मतदाता मतदान में रहे अव्वल
जयपुर 02 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में गत 25 नवंबर को हुए विधानसभा आम चुनाव-2023 में 18-19 वर्ष आयु के सर्वाधिक 75.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने में अव्वल रहे।
निर्वाचन विभाग के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस चुनाव में 20 से 25 वर्ष के मतदाताओं में से 69़.58 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया जबकि 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं में 68़.75 प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग किया।
18-19 वर्ष की आयु के 22 लाख 61 हजार आठ मतदाताओं में से 17 लाख तीन हजार 386 मतदाताओं ने वोट डाले। इसी तरह 20 से 25 वर्ष की आयु के 75 लाख 44 हजार 172 मतदाताओं में 52 लाख 49 हजार 464 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 11 लाख 67 हजार 474 मतदाताओं में से आइ लाख दो हजार 643 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
प्रतापगढ़ जिले में सर्वाधिक 93़.81 प्रतिशत 18-19 वर्ष की उम्र के मतदाताओं ने मतदान किया जबकि 64़.19 प्रतिशत सबसे कम पाली जिले में इस उम्र के मतदाताओं ने अपने वोट डाले। इसी तरह 20 से 25 वर्ष की आयु के मतदाताओं में सर्वाधिक 88़.52 प्रतिशत प्रतापगढ़ में मतदान हुआ जबकि सबसे कम 60.01 प्रतिशत सिरोही जिले में इस उम्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयेाग किया। इसी तरह प्रदेश के जैसलमेर में सर्वाधिक 88़.05 प्रतिशत 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने मतदान किया जबकि इस उम्र के वर्ग में सबसे कम 57़.86 प्रतिशत अजमेर जिले में मतदान हुआ।
इस चुनाव में पहली बार 80 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं के लिए घर बैठे शुरु की गई होम वोटिंग सुविधा के तहत 49 हजार 365 बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि सात लाख 53 हजार 278 बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर ईवीएम के माध्यम से अपने मतदान का प्रयोग किया।
उल्लेखनीय है कि इस बार प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 75़.45 प्रतिशत मतदान हुआ जो वर्ष 2018 के मुकाबले 0़.73 प्रतिशत अधिक हैं।
जोरा
वार्ता