Friday, Mar 29 2024 | Time 15:26 Hrs(IST)
image
चुनाव


रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर 17 फीसदी गिरा मतदान प्रतिशत

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर 17 फीसदी गिरा मतदान प्रतिशत

रामपुर 10 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्वार विधानसभा सीट पर बुधवार हुए उप चुनाव में 42 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। यह आंकड़ा पिछले साल हुए चुनाव से 17 प्रतिशत कम है।

इस सीट पर करीब तीन लाख मतदाता हैं, इनमें से करीब एक लाख 26 हजार लोगों ने ही मतदान किया। मौसम में तपिश और पुलिस की सख्ती के चलते मतदान प्रतिशत 42 रहा, जो पिछली बार से करीब 17 प्रतिशत कम है। यानी पिछली बार से इस बार करीब 51 हजार वोट कम पोल हुए।

मुस्लिम बाहुल्य सीट पर अंसारी बिरादरी की अधिकता होने के चलते एनडीए प्रत्याशी शफीक अंसारी बढ़त की ओर दिखाई दे रहे हैं, वहीं एक साल पहले बसपा से निष्कासित सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान पर लोगों का भरोसा थोड़ा कम दिखाई दिया, हालांकि अनुराधा चौहान को भी लोग बढ़ चढ़कर वोट देते हुए महसूस हुए।

सं प्रदीप

वार्ता

There is no row at position 0.
image