राज्य » राजस्थानPosted at: Oct 29 2024 7:53PM विश्व स्ट्रोक दिवस पर किया वॉकथॉन का आयोजन
उदयपुर 29 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ द्वारा मंगलवार को स्ट्रोक की रोकथाम और स्वस्थ लाइफस्टाइल के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये वॉकथॉन का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान और कुमावत वरिष्ठ नागरिक ट्रस्ट के सहयोग से इस कार्यक्रम की मेजबानी की जिसमें 280 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्ट्रोक जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक जीवन जीने के लिए जानकारी साझा की।
वॉकथॉन की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष भंवर सेठ और कुमावत वरिष्ठ नागरिक ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिशंकर कुमावत द्वारा प्रेरणादायक उद्घाटन के साथ हुई। उन्होंने एक स्वस्थ समाज बनाने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया, खासकर बुजुर्गों के लिये क्योंकि ऐसे लोग स्ट्रोक और इसकी कॉम्प्लिकेशन के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता