Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:18 Hrs(IST)
image
खेल


पूर्व सफाईकर्मी रेनार्ड बनाम इलेक्ट्रिशियनइ सांतोस की टीमों में जंग

पूर्व सफाईकर्मी रेनार्ड बनाम इलेक्ट्रिशियनइ सांतोस की टीमों में जंग

मॉस्को, 19 जून (वार्ता) पूर्व सफाईकर्मी और अब कोच हेर्व रेनार्ड की माेरक्को फीफा विश्वकप के अपने ग्रुप बी मैच में बुधवार को पूर्व इलेक्ट्रिशियन रहे फर्नांडो सांतोस की पुर्तगाल के सामने चुनौती पेश करने उतरेगी।

रेनार्ड के मार्गदर्शन वाली मोरक्को की हालांकि 21वें विश्वकप में अच्छी शुरूआत नहीं रही है और उसे अपने पहले ही मैच में ईरान के हाथों 0-1 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी, वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत पुर्तगाल ने संतोषजनक शुरूआत की और मजबूत स्पेन के खिलाफ 3-3 से मैच ड्रा कराकर अंक साझा किये।

हालांकि पुर्तगाल और मोरक्को दोनों के बीच लुज़निकी स्टेडियम में बुधवार को होने वाला मैच उसके कोचों के लिये भी काफी अहम होगा जिन्होंने काफी चुनौतीपूर्ण समय के बाद कोचिंग करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की और अपनी अपनी टीमों को विश्वकप तक पहुंचाया है। मोरक्को के कोच रेनार्ड ने 10 वर्ष पहले अपने कोचिंग करियर की शुरूआत जाम्बिया की टीम के साथ की थी।

15 वर्ष की उम्र में उन्होंने कान्स में पेशेवर फुटबालर बनने के लिये ट्रायल दिये थे लेकिन वह थर्ड टायर खिलाड़ी ही बन सके और बाद में खर्च वहन करने के लिये रात में कूड़ा एकत्र करने और सफाई करने तक का काम शुरू किया। रेनार्ड ने मैच से पूर्व कहा“ मुझे याद है वो दिन जब मैं सुबह तीन बजे उठकर इमारतों की सफाई करता था, मुझे इन बातों ने आगे बढ़ने में मदद की है।”

रेनार्ड ने लेकिन कोचिंग जारी रखी और क्लॉड ली रॉय ने उन्हें अपना सहायक बनने के लिये आमंत्रित किया और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। रेनार्ड के मार्गदर्शन में जांबिया ने अपना पहला अफ्रीकन नेशंस कप 2012 जीता था और तीन वर्ष बाद आइवरी कोस्ट को भी यही सफलता दिलाने के बाद वह मोरक्को से जुड़े और उसे 20 साल में पहली बार विश्वकप तक पहुंचाया।

प्रीति

जारी वार्ता

More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
image