Friday, Apr 19 2024 | Time 08:48 Hrs(IST)
image
खेल


वार्नर का 16वां शतक, ऑस्ट्रेलिया के 381

वार्नर का 16वां शतक, ऑस्ट्रेलिया के 381

नाटिंघम, 20 जून (वार्ता) सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर (166) के शानदार शतक, उस्मान ख्वाजा (89) और कप्तान आरोन पिंच (53) के बेहतरीन अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने बंगलादेश के खिलाफ गुरुवार को 50 ओवर में पांच विकेट पर 381 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के अंतिम ओवर में बारिश आयी और खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई और 50 ओवर पूरे किए गए। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज वार्नर और फिंच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 121 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। वार्नर ने 174 गेंदों में 14 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 166 रन बनाए और अपना 16वां अतर्राष्ट्रीय शतक भी पूरा कर लिया।

कप्तान फिंच ने अपनी 53 रनों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। फिंच की पारी को सौम्य सरकार ने रुबेल हुसैन के हाथों कैच कराकर खत्म कर दिया। फिंच के आउट होने के बाद वार्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी को मजबूती दी और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 192 रनों की बड़ी साझेदारी की।

ख्वाजा ने 72 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 89 रन बनाए। वार्नर का विकेट 44.2 ओवर में 313 के स्कोर पर गिरा। वार्नर को सौम्य ने रुबेल के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। ख्वाजा को भी सौम्य ने 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया। ग्लैन मैक्सवेल ने मैदान पर उतरते ही तूफानी पारी खेलते हुए 10 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के उड़ाकर 32 रन बनाए। हालांकि उन्हें रुबेल ने रनआउट कर उनकी पारी को समाप्त कर दिया। स्टीवन स्मिथ आज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और एक रन के स्कोर पर मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हें पगबाधा कर दिया।

मार्कस स्टोयनिस ने 11 गेंदों में दो चौके लगाकर नाबाद 17 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने आठ गेंदों की अपनी पारी में एक चौका जड़कर नाबाद 11 रन बनाए। बंगलादेश की ओर से सौैम्य सरकार ने आठ ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मुस्ताफिजुर ने नौ ओवर में 69 रन लुटाकर एक विकेट लिया।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image