Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
खेल


हैदराबाद ने पंजाब काे 26 रन से पीटा

हैदराबाद ने पंजाब काे 26 रन से पीटा

मोहाली, 28 अप्रैल (वार्ता) ओपनर शिखर धवन (77), केन विलियम्सन (नाबाद 54) और कप्तान डेविड वार्नर (51) के तूफानी अर्धशतकों के बाद सिद्धार्थ कौल (36 रन पर तीन विकेट), आशीष नेहरा (42 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (27 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रन से हराकर आईपीएल 10 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुये तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर अपने गेंदबाजों के नियंत्रित गेंदबाजी के दम पर पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन पर रोककर 26 रन से मैच अपने नाम कर लिया। हैदराबाद की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है आैर वह 11 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर हैं। पंजाब को आठ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और वह छह अंकों के साथ छठे नंबर पर है। हैदराबाद से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये पंजाब ने 42 रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजाें मार्टिन गुप्तिल (23), मनन वोहरा (03) अाैर कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (0) का विकेट गंवा दिया। गुप्तिल ने 11 गेंदाें पर 23 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। गुप्तिल भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर हेनरिक्स के हाथों लपके गये। इसके बाद शॉन मार्श (84) ने इयोन माेर्गन (26) के साथ चौथे विकेट के लिये 8.1 ओवर में 73 रन की साझेदारी जरुर की लेकिन यह पंजाब की जीत के लिये नाकाफी था। आईपीएल 10 में अपना तीसरा मैच खेल रहे मार्श ने 50 गेंदों पर 84 रन की लाजवाब पारी में 14 चौके और चार आसमानी छक्के ठोके। मार्श जब तक क्रीज पर था तब तक पंजाब की उम्मीदें कायम थीं। लेकिन भुवनेश्वर ने मार्श को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर पंजाब की उम्मीदों को पस्त कर दिया। मार्श ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मोर्गन ने 21 गेंदों पर 26 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। अक्षर पटेल ने नौ गेंदों में दो चौकों की बदौलत 16 और अनुरीत सिंह ने 12 गेंदों में दो चौकों के सहारे 15 रन का योगदान दिया। हैदराबाद की तरफ से कौल ने 36 रन पर तीन विकेट, नेहरा ने 42 रन पर तीन विकेट, भुवनेश्वर ने 27 रन पर दो विकेट आैर राशिद खान ने चार ओवर में मात्र 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया। हेनरिक्स ने तीन ओवर में 39 रन लुटाए। एजाज जारी वार्ता

image