Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:58 Hrs(IST)
image
खेल


वार्नर का रिकॉर्ड तिहरा शतक, पाकिस्तान लड़खड़ाया

वार्नर का रिकॉर्ड तिहरा शतक, पाकिस्तान लड़खड़ाया

एडिलेड, 30 नवंबर (वार्ता) स्टार ओपनर आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (नाबाद 335) ने एडिलेड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को तिहरा शतक बनाने की जबरदस्त उपलब्धि के साथ ही अपना नाम रिकार्ड बुक में भी दर्ज करा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 589 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। पाकिस्तान ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपने छह विकेट मात्र 96 रन पर खो दिए और वह फॉलोआन के गहरे संकट में फंस गया है।

डे-नाईट टेस्ट का दूसरा दिन 33 वर्षीय वार्नर के नाम रहा जिन्होंने रिकॉर्ड पुस्तिका को नए सिरे से लिखने के लिए मजबूर कर दिया। वार्नर ने 418 गेंदों में 39 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 335 रन बनाये। वार्नर अपने तिहरे शतक के साथ डे-नाइट टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गये। उन्होंने इस मामले में गुलाबी गेंद से पाकिस्तान के अज़हर अली के सर्वाधिक 456 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। वार्नर के अब गुलाबी गेंद से 534 रन हो गए हैं। वार्नर ने इसी के साथ वर्ष 2019 में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट ने पुणे में गत माह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 254 रन की पारी खेली थी।

वार्नर ने तिहरे शतक को पूरा करने में 389 गेंदों का सहारा लिया जिसमें 37 बाउंड्री शामिल हैं। यह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है, उन्होंने इससे पहले वर्ष 2015 में पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 253 रन की पारी खेली थी। वार्नर के करियर में गुलाबी गेंद से यह पहला टेस्ट शतक भी है।

वार्नर ने मैच के पहले दिन स्टम्प्स तक 166 रन बनाये और नाबाद लौटे। मैच के दूसरे दिन उन्होंने 260 गेंदों में 23 चौकों की मदद से अपने 200 रन पूरे किये और फिर 389 गेंदों में 37 चौकों की मदद से अपने 300 रन पूरे कर लिये। उन्होंने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में कुल 418 गेंदों में 39 चौकों और एक छक्के की मदद से 335 रन की पारी खेली और मैदान से नाबाद लौटे। उनके तिहरे शतक की उपलब्धि के बाद आस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पहली पारी को तीन विकेट पर 589 रन बनाने के साथ घोषित कर दिया।

गुलाबी गेंद से एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड पाकिस्तान के अजहर के नाम था जिन्होंने वर्ष 2016 में विंडीज़ के खिलाफ 156 रन बनाये थे जबकि वार्नर ने एक दिन में 173 रन ठोक डाले। दिलचस्प है कि एडिलेड टेस्ट से पहले तक वार्नर के नाम गुलाबी गेंद से 24.87 के औसत से 199 रन दर्ज थे जबकि शनिवार को यह स्कोर 534 पहुंच गया और वह डे-नाइट टेस्ट के शीर्ष स्कोरर बन गये।

वार्नर ने पारी में मार्नस लाबुशेन (162) के साथ दूसरे विकेट के लिये 361 रन की साझेदारी की जो डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारियों में भी शामिल है। इससे पहले यह रिकार्ड एलेस्टेयर कुक और जो रूट के नाम दर्ज था जिन्होंने बर्मिंघम में विंडीज़ के खिलाफ वर्ष 2017 में 248 रन की साझेदारी की थी। ऑस्ट्रेलिया का 589 का स्कोर डे-नाईट टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के 2016 में दुबई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाये गए 579 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया।

वार्नर के 335 रन पाकिस्तान के खिलाफ किसी बल्लेबाज का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। वेस्ट इंडीज के गैरी सोबर्स ने 1958 में किंग्स्टन में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 365 रन बनाये थे। टेस्ट क्रिकेट में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। मैथ्यू हेडन के नाम 380 रन का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड दर्ज है। वार्नर ने अपने पारी से महान डॉन ब्रैडमैन और मार्क टेलर को पीछे छोड़ा जिनके नाम 334 रन हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने कल के एक विकेट पर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया। वार्नर ने 166 और लाबुशेन ने 126 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। लाबुशेन ने 238 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 162 रन बनाये। वार्नर और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 361 रन की साझेदारी की। वार्नर ने फिर स्टीवन स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी की। स्मिथ ने 64 गेंदों में दो चौकों की मदद से 36 रन बनाये। वार्नर ने मैथ्यू वेड के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रन की अविजित साझेदारी की। वेड ने 40 गेंदों पर नाबाद 38 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

पाकिस्तान की टीम वार्नर के प्रहारों और ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के सामने घुटने तक बैठी और उसने अपने छह विकेट मात्र 96 रन पर गंवा दिए। वह ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 493 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 13 ओवर में 22 रन पर चार विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।

स्टार्क ने इमाम उल हक़ (2), असद शफीक (9), इफ्तिखार अहमद (10) और मोहम्मद रिजवान (0) को पवेलियन भेजा। जोश हेजलवुड ने शान मसूद (19) को आउट किया जबकि पैट कमिंस ने कप्तान अजहर अली (9) का विकेट लिया। स्टंप्स के समय बाबर आजम 43 और यासिर शाह चार रन बनाकर क्रीज पर थे।

राज

वार्ता

More News
बेजोड़ है शाहरुख,उनके साथ काम करना सबसे सुखद: गंभीर

बेजोड़ है शाहरुख,उनके साथ काम करना सबसे सुखद: गंभीर

20 Apr 2024 | 7:49 PM

कोलकाता, 20 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर गौतम गंभीर ने शनिवार को शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम का मालिक बताते हुये कहा कि उनके साथ काम करना सबसे सुखद अनुभव रहा है।

see more..
मेरा फोकस 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक पर : प्रीति दुबे

मेरा फोकस 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक पर : प्रीति दुबे

20 Apr 2024 | 7:40 PM

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (वार्ता) तेज तर्राक फॉरवर्ड प्रीति दुबे का कहना है कि उनका लक्ष्य 18 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना और 2028 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में देश के लिये पदक लाना है।

see more..
धोनी को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरुरत: लारा

धोनी को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरुरत: लारा

20 Apr 2024 | 7:37 PM

लखनऊ 20 अप्रैल (वार्ता) वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायल लारा का मानना है कि 42 साल की उम्र में महेन्द्र सिंह धोनी जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसको देखते हुये टीम प्रबंधन को उन्हे ऊपर क्रम में भेजने पर विचार करना चाहिये।

see more..
image