Thursday, Jun 8 2023 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
खेल


अनचाहे अंदाज़ में खत्म हो सकता है वॉर्नर का टेस्ट करियर: पॉन्टिंग

अनचाहे अंदाज़ में खत्म हो सकता है वॉर्नर का टेस्ट करियर: पॉन्टिंग

मेलबर्न, 02 मार्च (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को डर है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का करियर जून में शुरू होने वाली एशेज़ टेस्ट सीरीज से पहले ही अनचाहे अंदाज़ में खत्म हो सकता है।

गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद होने वाली एशेज़ इस साल इंग्लैंड में खेली

जायेगी। वॉर्नर की हालिया टेस्ट फॉर्म अच्छी नहीं रही है और 2019 के इंग्लैंड दौरे पर भी उनकी औसत सिर्फ 9.5 ही रही थी।

पॉन्टिंग ने आरएसएन क्रिकेट के साथ बातचीत में कहा, “ मैंने उसे (वॉर्नर को) डब्ल्यूटीसी चक्र के बारे में बात करते हुए सुना है। यह चक्र विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (फाइनल) के बाद समाप्त हो जायेगा, जो एशेज़ से एक हफ्ता पहले है। मेरा खयाल है कि वह डेविड को उस टेस्ट मैच तक तो टीम में रखना ही चाहेंगे। यह हालांकि उसके ऊपर ही निर्भर करता है। एक बल्लेबाज की कीमत उसके रनों से होती है। अगर आप रन नहीं बना रहे तो आपके ऊपर टीम से बाहर होने की तलवार लटकती रहती है। ”

उन्होंने कहा, “ यह सभी के साथ होता है, मेरे साथ भी हुआ। जब आप एक उम्र तक पहुंच जाते हैं और आपकी फॉर्म गिरने लगती है, तो लोग अपनी छुरियों में धार लगवा लेते हैं। (आपको निशाना बनाने में) ज़्यादा देर नहीं लगती। ”

भारत दौरे की तीन पारियों में सिर्फ 26 रन बनाने वाले वॉर्नर ने यहां आने से पहले घरेलू सीरीज में अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। पॉन्टिंग का कहना है कि वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मेलबर्न टेस्ट में खेली गयी 200 रन की पारी के बाद ही अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा देना चाहिए था।

पॉन्टिंग ने कहा, “ उनका करियर जिस तरह के अंत का हकदार है, मेरे अनुसार उन्हें सिडनी टेस्ट के बाद ही गाड़ी रोक देनी चाहिये थी। उन्होंने मेलबर्न में अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा, सिडनी में अपने घरेलू मैदान पर 101वां टेस्ट खेला। उन्हें इसे वहीं खत्म कर देना चाहिये था। ”

वॉर्नर को भारत में दूसरे टेस्ट की पहली पारी के बाद कोहली में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण स्वदेश भेज दिया गया था। उन्होंने घर लौटकर 2024 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई, हालांकि इस समय टीम में उनकी वापसी मुश्किल

है।

पॉन्टिंग ने कहा, “ वह इसके हकदार नहीं थे कि उन्हें एक विदेश दौरे के बीच से टीम से बाहर कर दिया जाये और उनका करियर समाप्त हो। यह अपने करियर को खत्म करने का एक बेहद ही निराशाजनक तरीका होगा। वह एक ज़िद्दी, जुझारू व्यक्ति है, सो देखते हैं क्या होता है। ”

शादाब.श्रवण

वार्ता

More News
न्यूज़ीलैंड के लिये विश्व कप 2023 खेल सकते हैं बोल्ट

न्यूज़ीलैंड के लिये विश्व कप 2023 खेल सकते हैं बोल्ट

08 Jun 2023 | 5:55 PM

वेलिंगटन, 08 जून (वार्ता) न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने गुरुवार को कहा कि तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट राष्ट्रीय अनुबंध नहीं होने के बावजूद इस साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के लिये वापसी कर सकते हैं।

see more..
ताइपे को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

ताइपे को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

08 Jun 2023 | 5:29 PM

काकामिगहारा (जापान), 08 जून (वार्ता) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को अपने आखिरी पूल-ए मैच में चीनी ताइपे को 11-0 से हराकर महिला जूनियर एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

see more..
बार्सिलोना नहीं, मियामी जायेंगे मेसी

बार्सिलोना नहीं, मियामी जायेंगे मेसी

08 Jun 2023 | 4:29 PM

नयी दिल्ली, 08 जून (वार्ता) अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने अपने पुराने क्लब एफसी बार्सिलोना के बजाय अमेरिका की मेजर लीग सॉकर के इंटर मियामी क्लब से जुड़ने का फैसला किया है।

see more..
मेज़बान नीदरलैंड ने भारत को 4-1 से हराया

मेज़बान नीदरलैंड ने भारत को 4-1 से हराया

08 Jun 2023 | 4:05 PM

आइंडहोवन, 08 जून (वार्ता) भारत को अपने यूरोप दौरे के दूसरे चरण के पहले मैच में मेज़बान नीदरलैंड के हाथों 1-4 की हार का सामना करना पड़ा है।

see more..
फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे ज़्वेरेव

फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे ज़्वेरेव

07 Jun 2023 | 11:37 PM

पेरिस, 07 जून (वार्ता) एलेक्ज़ेंडर ज़्वेरेव ने बुधवार को फ्रेंच ओपन 2023 के क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचवेरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

see more..
image