Friday, Apr 19 2024 | Time 12:18 Hrs(IST)
image
खेल


अनचाहे अंदाज़ में खत्म हो सकता है वॉर्नर का टेस्ट करियर: पॉन्टिंग

अनचाहे अंदाज़ में खत्म हो सकता है वॉर्नर का टेस्ट करियर: पॉन्टिंग

मेलबर्न, 02 मार्च (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को डर है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का करियर जून में शुरू होने वाली एशेज़ टेस्ट सीरीज से पहले ही अनचाहे अंदाज़ में खत्म हो सकता है।

गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद होने वाली एशेज़ इस साल इंग्लैंड में खेली

जायेगी। वॉर्नर की हालिया टेस्ट फॉर्म अच्छी नहीं रही है और 2019 के इंग्लैंड दौरे पर भी उनकी औसत सिर्फ 9.5 ही रही थी।

पॉन्टिंग ने आरएसएन क्रिकेट के साथ बातचीत में कहा, “ मैंने उसे (वॉर्नर को) डब्ल्यूटीसी चक्र के बारे में बात करते हुए सुना है। यह चक्र विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (फाइनल) के बाद समाप्त हो जायेगा, जो एशेज़ से एक हफ्ता पहले है। मेरा खयाल है कि वह डेविड को उस टेस्ट मैच तक तो टीम में रखना ही चाहेंगे। यह हालांकि उसके ऊपर ही निर्भर करता है। एक बल्लेबाज की कीमत उसके रनों से होती है। अगर आप रन नहीं बना रहे तो आपके ऊपर टीम से बाहर होने की तलवार लटकती रहती है। ”

उन्होंने कहा, “ यह सभी के साथ होता है, मेरे साथ भी हुआ। जब आप एक उम्र तक पहुंच जाते हैं और आपकी फॉर्म गिरने लगती है, तो लोग अपनी छुरियों में धार लगवा लेते हैं। (आपको निशाना बनाने में) ज़्यादा देर नहीं लगती। ”

भारत दौरे की तीन पारियों में सिर्फ 26 रन बनाने वाले वॉर्नर ने यहां आने से पहले घरेलू सीरीज में अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। पॉन्टिंग का कहना है कि वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मेलबर्न टेस्ट में खेली गयी 200 रन की पारी के बाद ही अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा देना चाहिए था।

पॉन्टिंग ने कहा, “ उनका करियर जिस तरह के अंत का हकदार है, मेरे अनुसार उन्हें सिडनी टेस्ट के बाद ही गाड़ी रोक देनी चाहिये थी। उन्होंने मेलबर्न में अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा, सिडनी में अपने घरेलू मैदान पर 101वां टेस्ट खेला। उन्हें इसे वहीं खत्म कर देना चाहिये था। ”

वॉर्नर को भारत में दूसरे टेस्ट की पहली पारी के बाद कोहली में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण स्वदेश भेज दिया गया था। उन्होंने घर लौटकर 2024 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई, हालांकि इस समय टीम में उनकी वापसी मुश्किल

है।

पॉन्टिंग ने कहा, “ वह इसके हकदार नहीं थे कि उन्हें एक विदेश दौरे के बीच से टीम से बाहर कर दिया जाये और उनका करियर समाप्त हो। यह अपने करियर को खत्म करने का एक बेहद ही निराशाजनक तरीका होगा। वह एक ज़िद्दी, जुझारू व्यक्ति है, सो देखते हैं क्या होता है। ”

शादाब.श्रवण

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image