Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जलदाय मंत्री ने किया फिल्टर संयंत्र का निरीक्षण

जलदाय मंत्री ने किया फिल्टर संयंत्र का निरीक्षण

जयपुर, 16 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डा. बीडी कल्ला ने बुधवार को जैसलमेर प्रवास के दौरान गजरूप सागर के फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया।

डा़ कल्ला ने मौके पर ही फिल्टर प्लांट के सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा करते हुए जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्हें शहर में पिछले कुछ दिनों से गंदे एवं मटमैले पानी की आपूर्ति के बारे में शिकायतें प्राप्त हुई थी। इस पर डा. कल्ला बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के बाद गजरूप सागर स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे।

जलदाय मंत्री ने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद, जैसलमेर द्वारा फिल्टर प्लांट में किए जा रहे सुधार कार्यों को देखा और तथा फिल्टर प्लांट से प्राप्त हो रहे शोधित जल की गुणवत्ता के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। डा. कल्ला ने स्वयं पानी को चखकर भी देखा।

सुनील

वार्ता

image