Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:31 Hrs(IST)
image
खेल


हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया : डू प्लेसिस

हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया : डू प्लेसिस

लंदन, 24 जून (वार्ता) पाकिस्तान के हाथों विश्वकप मुकाबले में मिली हार के साथ आईसीसी विश्वकप से बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा है कि उनकी टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा है।

दक्षिण अफ्रीका की इस टूर्नामेंट के सात मुकाबलों में यह पांचवीं हार है और उसका विश्वकप में सफर खत्म हो चुका है। पाकिस्तान के हाथों मिली 49 रन की हार के बाद उसकी बची हई उम्मीदें भी खत्म हो गयी हैं। मैच के बाद डू प्लेसिस ने कहा,“हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमारी गेंदबाजी भी खराब रही। अब तक टूर्नामेंट में हमारी गेंदबाजी सही थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। हमारी शुरुआत काफी खराब थी। 300 से ज्यादा लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता और हमने बल्लेबाजी में भी काफी गलतियां की।”

उन्होंने कहा, “हमें साझेदारी की जरुरत थी, लेकिन बल्लेबाज़ लगातार अपना विकेट गंवाते रहे। हमें अच्छी शुरुआत की जरुरत थी। लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे। एक तरफ जहां हमें पिच पर टिक कर साझेदारी को मजबूत करने की जरुरत थी वहीं दूसरी तरफ हम अपने विकेट खोते रहे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारा खेल ऐसा ही चलता रहा। यह आत्मविश्वास की कमी के कारण भी हो सकता है।”

कप्तान ने कहा, “हमने काफी मेहनत की, अभ्यास भी काफी किया है। लेकिन खेल में आत्मविश्वास भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। जब आप अच्छा खेलते हो तो माहौल आपके पक्ष में रहता है। लेकिन पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ खेलना मुश्किल है। वह जल्दी विकेट निकाल लेते हैं और विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं।”

डू प्लेसिस ने कहा, “इमरान ताहिर ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के हर मैच में उनकी गेंदबाजी बेहतरीन रही। लेकिन सिर्फ इमरान ताहिर के प्रदर्शन से हम मैच नहीं जीत सकते। हमारे लिए जरुरी था कि हम एक टीम के रुप में खेलें। हम अपने प्रदर्शन के अनुरुप नहीं खेल सके। मेरे लिए सबसे ज्यादा निराशा की बात यह है कि हमारे पास टीम में बेहतरीन खिलाड़ी थे लेकिन हम अपना प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।”

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के सात मैचों में एक जीत, पांच हार और एक रद्द परिणाम के साथ तीन अंक है और वह अंक तालिका में फिलहाल नौंवें नंबर पर काबिज है तथा टूर्नामेंट में उसका सफर समाप्त हो गया है।

 

image