Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:47 Hrs(IST)
image
खेल


दूसरे मैच में हम वापसी करेंगे: चहल

दूसरे मैच में हम वापसी करेंगे: चहल

राजकोट, 05 नवंबर (वार्ता) भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को कहा कि टीम बंगलादेश के खिलाफ पहले मैच की हार से निराश नहीं है और वह मजबूती के साथ दूसरे मैच में वापसी करेगी।

चहल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ पहला मैच हारने के बावजूद टीम के उत्साह में कोई कमी नहीं है और हम दूसरे मैच में शानदार वापसी करेंगे। यह पहला मौका नहीं है जब हम किसी सीरीज़ का पहला मैच हारे हैं। हमने कई सीरीज़ में पहला मैच हारने के बावजूद वापसी करते हुये सीरीज़ को जीता है।”

लेग स्पिनर ने कहा,“ टीम पर कोई दबाव नहीं है। यह तीन मैच की सीरीज़ है। यह कोई नॉकआउट टूर्नामेंट नहीं है। यह द्विपक्षीय सीरीज़ है और हम वापसी करने का दम रखते हैं। बंगलादेश ने निश्चित रूप से पहला मैच अच्छा खेला था और हमसे बेहतर साबित हुये थे। लेकिन दूसरे मैच में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और बराबरी हासिल करेगी।”

उन्होंने मेहमान टीम की तारीफ करते हुये कहा,“ बंगलादेश ने दिल्ली में पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था। पहले खेलते हुये विकेट बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं था और बंगलादेश ने दूसरी पारी में अपने विकेट बचाकर रखे थे जिसका उसे फायदा मिला था।”

चहल ने साथ ही कहा कि टीम पिछले मैच की निराशा को पीछे छोड़ चुकी है और वह नये मनोबल के साथ राजकोट में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। चहल ने दिल्ली में अपने पहले तीन ओवर में मात्र 11 रन दिये थे लेकिन उनके चौथे ओवर में 13 रन गये थे जिसने मैच का रूख बंगलादेश की ओर कर दिया था। बंगलादेश ने इसके बाद 19वें ओवर में 18 रन बटोरकर जीत की ओर कदम बढ़ा दिया था।

चहल ने कहा कि टीम की गेंदबाजी अच्छी रही थी लेकिन दिल्ली में जो गलतियां हुई थीं उन्हें राजकोट में नहीं दोहराया जाएगा। बंगलादेश को आखिरी दो ओवर में 22 रन चाहिये थे जिसमें 19वें ओवर में 18 रन गये और आखिरी बोवर की पहली तीन गेंदों पर मैच समाप्त हो गया।

राज प्रीति

वार्ता

More News
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

22 Apr 2024 | 9:42 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गये है।

see more..
image