Friday, Apr 19 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


राघव चड्ढा के खिलाफ दायर याचिका रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत: बैंस

राघव चड्ढा के खिलाफ दायर याचिका रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत: बैंस

चंडीगढ़, 01 अगस्त (वार्ता) पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोमवार को पंजाब सरकार के सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में सांसद राघव चड्ढा की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने के उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।

शिक्षा मंत्री बैंस ने इस याचिका को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि याचिकाकर्ता का इरादा केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का था, पंजाब की भलाई करना नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने दशकों तक पंजाब को लूटा, पर विपक्षी दल चुप रहे। अब जब भगवंत सिंह मान सरकार शासन प्रणाली में सुधार के लिए ठोस पहल कर रही है, तो ये लोग बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर कहा, “ मैं माननीय पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं कि सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में राघव चड्ढा की नियुक्ति को चुनौती देने के लिए दायर की गई ‘राजनीतिक हित याचिका’ का निपटारा किया। यह फैसला कोर्ट का कीमती समय बर्बाद करने वालों को करारा तमाचा है। ”

ठाकुर.श्रवण

वार्ता

image