Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:15 Hrs(IST)
image
India


निजी हैसियत से गया था लंदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में: सिब्बल

निजी हैसियत से गया था लंदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में: सिब्बल

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी नेता एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के इन आरोपों को मंगलवार को पूरी तरह निराधार बताया कि लंदन में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर प्रेस कांफ्रेंस कांग्रेस ने आयोजित करायी थी और स्पष्ट किया कि वह इसमें निजी स्तर पर शामिल हुए थे।
श्री सिब्बल ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि वह लंदन निजी यात्रा पर गये थे और इसी दौरान ईवीएम पर हुई प्रेस कांफ्रेंस के आयोजक तथा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लंदन(यूरोप) के अध्यक्ष आशीष रे ने उन्हें यह कहते हुए प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए मेल भेजा था कि इस प्रेस कांफ्रेंस में वह बहुत बड़ा खुलासा करने वाले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का इससे कोई लेना देना नहीं है।
श्री रवि शंकर ने आज ही आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है और कांग्रेस व्यवस्थितढंग से इसे बदनाम करने में लगी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि लंदन में प्रेस कांफ्रेंस का अायोजन करने वाले आशीष रे कांग्रेस से संबद्ध हैं और वह नेशनल हेराल्ड के लिए पैसे का इंतजाम भी करते हैं।
श्री सिब्बल ने कहा कि ईवीएम से जुड़ा मामला राजनीतिक नहीं है बल्कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव का है। इस मुद्दे को किसी राजनीतिक दल से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई ईवीएम मशीनों को हैक करने का दावा करता है तो इसकी जांच होनी चाहिए और इसको लेकर दूसरों पर आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए। हैकिंग का दावा करने वाले व्यक्ति ने जो और आरोप लगाए हैं उनकी भी जांच की जानी चाहिए और अगर उसकी बात गलत साबित होता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
लंदन में आयोजित इसी प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया गया था कि ईवीएम मशीनों से छेडछ़ाड की जा सकती है। श्री सिब्बल के इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर लिया था जिसको लेकर कांग्रेस ने श्री सिब्बल के इस बयान से खुद को अलग कर दिया है।
अभिनव,उनियाल
वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image