Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अग्रणी ईवी राज्य' के रूप में पश्चिम बंगाल मील का पत्थर साबित होगा : पार्थ

अग्रणी ईवी राज्य' के रूप में पश्चिम बंगाल मील का पत्थर साबित होगा : पार्थ

कोलकाता, 4 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल 'अग्रणी ईवी राज्य' के रूप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करेगा और राज्य राज के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को एक स्थायी परिवहन बुनियादी ढांचे के रूप में तब्दील करने के लिए राज्य सरकार जून, 2021 में एक नयी इलैक्ट्रानिक वाहन नीति लेकर आई है।उन्होंने कहा, गतिशीलता की श्रेणी में 'गो ग्रीन' की अधिकतम पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम बंगाल को 'अग्रणी ईवी राज्य' के रूप में एक मील का पत्थर बनाना चाहिए। व्यवसाय के क्षेत्र में एक बेहतर तंंत्र के निर्माण के लिए सभी तरह की मदद का आश्वासन देते हुए श्री पार्थ ने बैटरी उत्पादकों से हरित तकनीक की ओर गौर फरमाने की अपील की, जिसमें लीथियम-आरयन बैटरी भी शामिल हैं।वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (डब्ल्यूबीआईडीसी) के कार्यकारी निदेशक श्री राजेश राठाैड़ ने इस दौरान 2483 एकड़ की जमीन पर फैले 'जंगल सुंदरी कर्मनगरी' सहित रघुनाथपुर स्टील एंड एलाइड इंडस्ट्रियल पार्क जैसी कुछ परियोजनाओं का जिक्र किया।उन्होंने एशियन हाईवे (एएच) परियोजना का भी जिक्र किया, जो उत्तरी बंगाल के जिलों में से होकर तीन पड़ोसी देशों में भी फैली हुई है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि डब्ल्यूबीआईडीसी बांग्लादेश, चीन और म्यांमार (बीसीआईएम) आर्थिक गलियारे की भी दिशा में बढ़-चढ़कर काम कर रही है, ताकि कोलकाता को युन्नान क्षेत्र की राजधानी कुनमिंग संग जोड़ा जा सके।सीआईआई इंडिया शिखर सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए एक्विला की प्रबंध भागीदार सुश्री सुचरिता बासु ने कहा कि हर राज्य की ही तरह पश्चिम बंगाल के भी अपने कुछ मुद्दे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि व्यापार और वाणिज्य के लिए हमारा राज्य आदर्श नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल आज भी उन कुछ चुनिंदा राज्यों में से हैं, जहां खेती की जाने वाली जमीन का अधिग्रहण व्यापार और वाणिज्य के मकसद से किया जा सकता है।इसी दौरान चारनौक अस्पताल के प्रबंध निदेशक प्रशांत शर्मा ने कहा, राज्य में विकास और वृद्धि को लेकर पहले से ही मन में कोई नकारात्मक विचार न बनाए। पश्चिम बंगाल आज भी रहने और व्यापार के लिए एक बेहतर माहौल देने लायक एक उत्तम जगह है। अरिजीता जितेन्द्र वार्ता

image