Friday, Mar 29 2024 | Time 12:27 Hrs(IST)
image
खेल


विजयी विदाई लेने उतरेंगे विंडीज-अफगानिस्तान

विजयी विदाई लेने उतरेंगे विंडीज-अफगानिस्तान

लीड्स, 04 जुलाई (वार्ता) विश्वकप से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें आज विश्वकप में अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट से विजयी विदाई लेना चाहेंगी।

दोनों ही टीमें इस विश्वकप में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहीं और टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। अंक तालिका में वेस्टइंडीज के आठ मैचों में एक जीत, छह हार और एक रद्द परिणाम के साथ तीन अंक हैं जबकि अफगानिस्तान की टीम इस विश्वकप में एक भी मुकाबला जीतने में नाकाम रही है और उसके आठ मैचों में एक भी अंक नहीं है। विंडीज और अफगानिस्तान अंक तालिका में क्रमश: नौंवें और 10वें नंबर पर काबिज हैं।

विंडीज की टीम ने विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को पराजित किया था और इस टूर्नामेंट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की थी। लेकिन उसके बाद विंडीज की टीम लगातार अपने मुकाबले हारती रही और समय रहते वापसी नहीं कर सकी। विंडीज के बल्लेबाज बड़ी साझेदारियां करने में विफल रहे और गेंदबाज भी कसी हुई गेंदबाजी नहीं कर सके।

वेस्टइंडीज को अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि एक समय इस मुकाबले में विंडीज का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन निकोलस पूरन के आउट होते ही यह मुकाबला भी वेस्टइंडीज के हाथ से निकल गया और उसे हार का सामना करना पड़ा था।

वेस्टइंडीज का इस विश्वकप में आखिरी मुकाबला टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी साबित हुई अफगानिस्तान की टीम के साथ होगा और उसकी नजर जीत के साथ अपना अभियान समाप्त करने पर लगी होगी वहीं अफगानिस्तान भी अपना आखिरी मैच जीतकर टूर्नामेंट में एक जीत के साथ विदाई लेना चाहेगा।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image