Friday, Apr 19 2024 | Time 13:36 Hrs(IST)
image
खेल


विंडीज ने भारत को दिया 284 रन का लक्ष्य

विंडीज ने भारत को दिया 284 रन का लक्ष्य

पुणे, 27 अक्टूबर (वार्ता) युवा विकेटकीपर शाई होप 95 रन की एक और शानदार पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शनिवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 283 रन बना लिए।

होप लगातार दूसरे मैच में शतक बनाने से मात्र पांच रन से चूक गए। होप ने 113 गेंदों पर 95 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाए। होप को यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया। पहले दो मैचों में विश्राम पाने वाले बुमराह इस मैच में टीम में लौटे और 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए। बुमराह सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे।

वेस्ट इंडीज ने एक समय अपने पांच विकेट मात्र 121 रन पर गंवा दिए थे और उसका 250 तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन होप की बेहतरीन पारी और निचले क्रम में कप्तान जैसन होल्डर, एश्ले नर्स और केमार रोच ने तेज तर्रार पारियां खेलकर वेस्ट इंडीज को लड़ने वाले स्कोर तक पहुंचा दिया।

होल्डर ने 39 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। नर्स ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 40 रन में चार चौके और दो छक्के उड़ाए। नर्स ने पारी के 49 वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर एक छक्का और तीन चौके लगाते हुए 21 रन बटोरे। रोच ने नाबाद 15 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।

बुमराह ने आखिरी ओवर में नियंत्रण दिखाया और वेस्ट इंडीज को लगातार तीसरे मैच में 300 से ऊपर जाने से रोक दिया। बुमराह ने 35 रन पर चार विकेट लिए जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 52 रन पर दो विकेट लिए। भुवनेश्वर ने 70 रन पर एक विकेट, खलील अहमद ने 65 रन पर एक विकेट और युजवेंद्र चहल ने 56 रन पर एक विकेट लिया।

 

More News
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image