Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:36 Hrs(IST)
image
खेल


32 साल बाद इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी वेस्ट इंडीज

32 साल बाद इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी वेस्ट इंडीज

मैनचेस्टर, 15 जुलाई (वार्ता) इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम की नजरें मैच जीत कर 32 साल के लम्बे अंतराल के बाद इंग्लैंड की जमीन पर सीरीज जीतने पर लगी होंगी जबकि मेजबान इंग्लैंड सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगा।

साउथम्पटन में पहले टेस्ट से 117 दिन के लम्बे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी लेकिन दर्शकों के बिना खेले गए पहले टेस्ट में विंडीज ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें दिन चार विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी और अब उसकी निगाहें दूसरे मुकाबले में भी इंग्लिश टीम को परास्त कर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। वेस्ट इंडीज ने इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार अंक हासिल किये थे। विंडीज को इस जीत से 40 अंक मिले थे।

विंडीज ने आखिरी बार इंग्लैंड की जमीन पर 1988 में सीरीज जीती थी जब उसने पांच मैचों की सीरीज को 4-0 से कब्जाया था लेकिन विंडीज को साथ ही अपने इतिहास से सतर्क रहना होगा। वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड में 20 साल बाद सीरीज के पहले टेस्ट में जीत हासिल की है। इससे पहले वर्ष 2000 में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड में सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 93 रन से जीता था लेकिन वह सीरीज उसे 1-3 से गंवानी पड़ी थी।

वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर फॉर्म में हैं और उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 42 रन देकर छह विकेट झटके थे। उनके अलावा शेनन गेब्रियल ने भी पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल नौ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने थे। गेब्रियल ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। होल्डर की कप्तानी में वेस्ट इंडीज की 33 टेस्टों में यह 11वीं जीत थी और अब उनके पास रिची रिचर्डसन को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा जिन्होंने अपनी कप्तानी में 24 टेस्टों में 11 टेस्ट जीते हैं। विंडीज के लिए पहले टेस्ट में विजयी 95 रन की पारी खेलने वाले जर्मन ब्लैकवुड को दूसरे मुकाबले में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए एक बार फिर बड़ी पारी खेलनी होगी।

इंग्लैंड भले ही पहले मुकाबले में पराजित हुई लेकिन वो वापसी की पूरी कोशिश करेगी जिससे विंडीज को कठिन चुनौती मिल सकती है। इंग्लैंड को वापसी करने के लिए अपनी गेंदबाजी के पत्तों को सही ढंग से इस्तेमाल करना होगा।

शोभित राज

जारी वार्ता

More News
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image