Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
खेल


वेस्ट इंडीज ने अफगानिस्तान से जीती सीरीज

वेस्ट इंडीज ने अफगानिस्तान से जीती सीरीज

लखनऊ, 09 नवम्बर (वार्ता) शाई होप (43) और एविन लुइस (54) की ठोस शुरूआत के बाद मध्यक्रम में निकाेलस पूरन (67) की धुआंधार अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने शनिवार को तीन एक दिवसीय श्रृखंला के दूसरे मैच में मेजबान अफगानिस्तान को 47 रन से हरा कर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले खेलते हुये निर्धारत 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाये। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 45़ 4 ओवरों में 200 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। इससे पहले बुधवार को वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया था। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला सोमवार को इसी मैदान पर खेला जायेगा।

कैरिबियाई टीम के 248 रनों का पीछा करने उतरी अफगान टीम की शुरूआत फीकी रही जब मध्यम तेज गति के गेंदबाज रोस्टन चेज ने पहले ही ओवर में जावेद अहमदी को शून्य पर चलता कर मेजबान को तगडा झटका दिया। हजरतउल्लाह जजई (23) और रहमत शाह (33) ने संयम का परिचय देते हुये टीम का स्कोर को 54 तक पहुंचाया लेकिन इस बीच शाह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गये।

विकेटों के पतझड़ के बीच नजीबुल्लाह जरदान (56) ने मोहम्मद नवी के साथ मिलकर विजयी लक्ष्य को पाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने अन्य कोई खिलाडी टिक नहीं सका। शेल्डन कार्टल और रोस्टन चेज ने तीन तीन विकेट लेकर अफगान टीम का पुलिंदा बांधने में महती भूमिका निभायी।

इससे पहले वेस्टइंडीज की सलामी जोडी शाई और एविन लेविस ने पहले विकेट के लिये 98 रन जोडकर ठोस शुरूआत की । शानदार फार्म में चल रहे होप ने अपनी पारी के दौरान 77 गेंदो में पांच चौके जड़े जबकि दूसरे छोर पर लेविस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके और एक शानदार छक्का जमाया। हालांकि दोनो खिलाडियों के आउट होने के बाद शिमरॉन हेत्माएर (33) और निकोलस ही अफगानी आक्रमण का सामना कर सके।

इंडीज के छह खिलाडी दहाई का आंकडा छूने में भी नाकाम रहे। निकोलस ने अपनी धुंआधार पारी में 50 गेंदे खेली और सात चौको के अलावा तीन गगनचुंबी छक्के लगाये। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक तीन विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुये।

प्रदीप राज

वार्ता

More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

24 Apr 2024 | 11:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 40वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
image