Tuesday, Mar 19 2024 | Time 13:10 Hrs(IST)
image
खेल


वेस्टइंडीज़ ने सात विकेट से जीता पहला टी-20

वेस्टइंडीज़ ने सात विकेट से जीता पहला टी-20

बासेटेरे, 01 अगस्त (वार्ता) केसरिच विलियम्स(28 रन पर चार विकेट) की गेंदबाज़ी और आंद्रे रसेल(नाबाद 35) की पारी से वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम ने वर्षा बाधित पहले ट्वंटी 20 मैच में बंगलादेश को डकवर्थ लुईस नियम से सात विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त कायम कर ली है।

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कप्तान कार्लाेस ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बंगलादेश ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बनाये। लेकिन फिर बारिश आने के कारण लक्ष्य में बदलाव किया गया और मेजबान टीम को जीत के लिये 11 ओवर में 91 रन का लक्ष्य प्राप्त हुआ।

वेस्टइंडीज़ के लिये तीसरे नंबर पर उतारे गये आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की धुआंधार पारी खेलते हुये मैच विजयी नाबाद 35 रन बनाये और टीम ने 9.1 ओवर में तीन विकेट पर 93 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। मार्लाेन सैम्युअल्स ने 26 रन और रोवमैन पावेल ने नाबाद 15 रन बनाये। बंगलादेश की ओर से रूबेल हुसैन को एक अौर मुस्ताफिजुर रहमान को दो विकेट मिले।

इससे पहले बंगलादेशी टीम की शुरूआत खराब रही और उसके दोनों ओपनर तमीम इकबाल और सौम्य सरकार दोनों शून्य पर आउट हो गये। इसके बाद लिट्टन दास ने 24 रन की पारी खेली जबकि मध्यक्रम में महमूदुल्लाह ने 35 रन की सबसे बड़ी पारी खेलकर टीम को कुछ लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान शाकिब अल हसन ने 19 रन का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज़ के लिये केसरिच को चार ओवर में 28 रन पर सर्वाधिक चार विकेट हाथ लगे जबकि एश्ले नर्स और कीमो पॉल को दो दो विकेट मिले। रसेल को उनकी मैच विजयी पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

More News
श्रीनगर में पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 कार रेस का लोगों ने आनंद उठाया

श्रीनगर में पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 कार रेस का लोगों ने आनंद उठाया

18 Mar 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर 18 मार्च (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकाली राजधानी श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे बुलवार्ड रोड पर पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 रेस का बड़ी संख्या में लोगों ने आंनद उठाया।

see more..
एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के पहले चरण में कवीन क्विंटल टॉप 15 में

एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के पहले चरण में कवीन क्विंटल टॉप 15 में

18 Mar 2024 | 11:55 PM

चैंग इंटनेशनल सर्किट, थाईलैण्ड, 18 मार्च (वार्ता) आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टीम के राइडर कवीन क्विंटल और मोहसीन पी ने 2024 एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के पहले राउण्ड को टीम के लिए कीमती पॉइन्ट्स स्कोर करते हुए पूरा किया।

see more..
दिल्ली ने सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी में केरल को 4-1 से हराया

दिल्ली ने सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी में केरल को 4-1 से हराया

18 Mar 2024 | 11:55 PM

पुणे 18 मार्च (वार्ता) दिल्ली की हॉकी टीम ने हॉकी इंडिया 14वी सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 में केरल को 4-1 से हराया। महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित चैंपियनशिप में दिल्ली की टीम की ओर सोनाली ने दो, मानसी और तान्या ने एक-एक गोल दागे। वहीं केरल की टीम की ओर श्वेता ही एकमात्र गोल कर सकी।

see more..
बंगलादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया

बंगलादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया

18 Mar 2024 | 7:54 PM

चटगांव 18 मार्च (वार्ता) तंजिद हसन 84 रनों की अर्धशतकीय पारी और रिशाद हुसैन नाबाद 48 रनों की पारियों की बदौलत बंगलादेश ने सोमवार को तीसरे एक दिवसीय मैच में श्रीलंका चार विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ बंगलादेश ने तीन मैच की श्रृंखला भी 2-1 से जीत ली है।

see more..
सूर्यकुमार के आईपीएल में पहले मैच में खेलने को लेकर संशय

सूर्यकुमार के आईपीएल में पहले मैच में खेलने को लेकर संशय

18 Mar 2024 | 6:45 PM

मुंबई 18 मार्च (वार्ता) एड़ी की सर्जरी से उबर रहे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ उन्हें अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मेडिकल स्टाफ की ओर से क्लियरेंस नहीं मिला है इस कारण उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है।

see more..
image