Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चुनाव हारने पर सांसद निधि की योजनाएं रद्द करने वाले किस मुंह से वोट पर जताते हैं हक : सुशील

चुनाव हारने पर सांसद निधि की योजनाएं रद्द करने वाले किस मुंह से वोट पर जताते हैं हक : सुशील

पटना 14 जून (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राज्यसभा सांसद एवं लोकसभा चुनाव में पाटलीपुत्र से उम्मीदवार रही मीसा भारती के ग्रामीण क्षेत्र में सांसद निधि की योजनाएं रद्द करने पर कटाक्ष करते हुये आज कहा कि जिस दल के जनप्रतिनिधि चुनाव हारने पर सांसद निधि से अनुशंसित योजनाएं रद्द कर जनता से बदला लेने की मानसिकता रखते हों, वे किस मुंह से गरीबों के वोट पर हक जमाते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किसी का नाम लिये बगैर ट्वीट किया, “जिस दल के जनप्रतिनिधि चुनाव हारने पर सांसद निधि से अनुशंसित योजनाएं रद्द कर जनता से बदला लेने की मानसिकता रखते हों, वे किस मुंह से गरीबों के वोट पर हक जमाते हैं। जब महागठबंधन के घोर स्वार्थी चरित्र को लोगों ने खारिज कर दिया, तब वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर खीझ उतार रहे हैं।”

गौरतलब है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट पर मिली हार के तुरंत बाद अपनी सांसद निधि से 15 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की मंजूरी वापस ले ली है।

सूरज उपाध्याय

जारी (वार्ता)

image