Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:49 Hrs(IST)
image
भारत


किस-किस पूंजीपति के रिण माफ किये सरकार ने: कांग्रेस

किस-किस पूंजीपति के रिण माफ किये सरकार ने: कांग्रेस

नयी दिल्ली 13 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने मोदी सरकार से अपने उन चहेते पूंजीपतियों के नामों का खुलासा करने को कहा है जिनके 5.5 लाख करोड़ रूपये के रिण पिछले पांच वर्षों में माफ किये गये हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने वर्ष 2014 से 2019 के बीच चंद पूंजीपतियों के 5.5 लाख करोड़ रूपये के रिण माफ किये हैं। इनमें से 1.56 लाख करोड़ रूपये के रिण पिछले एक साल में माफ किये गये। यह पूंजीपतियों के साथ सांठ-गांठ का सबसे खराब उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पूंजिपतियों के 7 लाख करोड़ रूपये के रिण माफ किये गये हैं जिनमें से 80 प्रतिशत रिण अकेले मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में माफ किये हैं। सरकार ने इस तरह हर साल औसतन एक लाख करोड़ से अधिक का रिण माफ किया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के लिए इस सरकार के पास पैसे का अभाव है जबकि पूंजीपतियों के लिए वह लूट मचा रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये का पता चलता है कि किसानों के साथ अन्याय कर रही है और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार यह मांग करती है कि सरकार उन पूंजीपतियों के नामों का खुलासा करे जिनके रिण माफ किये गये हैं।

 

More News
न्यायालय ने वीसी के माध्यम से दैनिक डॉक्टर परामर्श की केजरीवाल की याचिका खारिज की

न्यायालय ने वीसी के माध्यम से दैनिक डॉक्टर परामर्श की केजरीवाल की याचिका खारिज की

23 Apr 2024 | 10:14 AM

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उनकी तीव्र मधुमेह और रक्त शर्करा के स्तर में उतार-चढ़ाव के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से प्रतिदिन 15 मिनट के लिए डॉक्टर से परामर्श लेने की याचिका खारिज कर दी।

see more..
विकलांग बच्चों की कामकाजी माताओं को सीसीएल नहीं देना संवैधानिक कर्तव्य का उल्लंघन

विकलांग बच्चों की कामकाजी माताओं को सीसीएल नहीं देना संवैधानिक कर्तव्य का उल्लंघन

22 Apr 2024 | 11:08 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि विकलांग बच्चों की कामकाजी माताओं को चाईल्ड केयर लीव (सीसीएल) देने से इनकार करना कार्यबल में महिलाओं की समान भागीदारी संवैधानिक कर्तव्य का उल्लंघन है।

see more..
image