Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:53 Hrs(IST)
image
खेल


विराट-रैना में चल रही है रेस

विराट-रैना में चल रही है रेस

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली और गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने की जबरदस्त रेस चल रही है। विराट और रैना के बीच आईपीएल 10 में काफी नजदीकी मुकाबला चल रहा है। आईपीएल 10 शुरू होने से पहले विराट इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जबकि रैना दूसरे नंबर पर थे। विराट अपने कंधे की चोट के कारण शुरूआती मैचों में नहीं खेले जिससे रैना को उनसे आगे निकलने का मौका मिल गया। लेकिन विराट ने टूर्नामेंट में वापिस लौटते हुये फिर से शीर्ष स्थान अपने नाम कर लिया। बेंगलुरू के कप्तान विराट के 142 मैचों से 4264 रन हैं जिसमें चार शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। रैना के 152 मैचों से 4257 रन है जिसमें एक शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। दोनों के बीच इस समय मात्र सात रन का फासला है। आईपीएल 10 को भी देखा जाए तो रैना ने पांच मैचों में 159 रन और विराट ने तीन मैचों में 154 रन बनाये हैं। यानि यहां भी उनके बीच मात्र पांच रनों का फासला है। दोनों के बीच बाउंड्री को लेकर भी काफी नजदीकी समानता है। विराट ने जहां 374 चौके और 152 छक्के मारे हैं वहीं रैना ने 375 चौके और 163 छक्के मारे हैं। दोनों बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट भी काफी नजदीकी है। विराट का स्ट्राइक रेट 130.51 और रैना का स्ट्राइक रेट 138.39 है। औसत में विराट 38.41 का औसत रखते हैं तो रैना का औसत 34.05 है।

More News
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 5:40 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
image