Friday, Apr 26 2024 | Time 02:15 Hrs(IST)
image
दुनिया


विक्रमसिंघे ने आग में खोई सदियों पुरानी किताबें

विक्रमसिंघे ने आग में खोई सदियों पुरानी किताबें

कोलंबो 19 जुलाई (वार्ता) श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि नौ जुलाई को यहां कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके निजी आवास में आग लगाने के बाद उनकी कुछ सदियों पुरानी किताबें और एक 125 साल पुराना पियानो खो गया है।

सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में श्री विक्रमसिंघे ने कहा कि उनके जले हुए घर की अधिकांश सामग्री को बचाया नहीं जा सकता था।

श्री विक्रमसिंघे ने कहा, “मैंने 4,000 से अधिक किताबें खो दी हैं, जिनमें कुछ सदियों पुरानी हैं।” उन्होंने बताया कि आग में 125 साल पुराना पियानो भी जल गया।

गौरतलब है कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में नौ जुलाई को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवासों पर धावा बोलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो 7 में श्री विक्रमसिंघे के निजी आवास तक मार्च किया तथा उसमें भी आग लगा दी।

संजय अशोक

वार्ता

image