Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बच्ची की हत्या के दोषियों को दिलवायेंगे कड़ी सजा: शर्मा

बच्ची की हत्या के दोषियों को दिलवायेंगे कड़ी सजा: शर्मा

भोपाल, 09 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के विधि-विधायी कार्य एवं जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने आज कहा कि राजधानी भोपाल के कमलानगर थाना क्षेत्र में बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषियों को कड़ी सजा दिलवायेंगे।

श्री शर्मा ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि नाबालिग के विरूद्ध अपराध करने के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवायेंगे।

उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिये हैं कि ऐसे मामले में तुरंत कठोर कार्रवाई करें। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाए। दुष्कर्मियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से फाँसी की सजा दिलवाने के लिये तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जाये, जिससे इस तरह के मामलों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जनसम्पर्क मंत्री शर्मा और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील दिवंगत नाबालिग बच्ची की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उसे कांधा देकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर पार्षद मोनू सक्सेना और गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी मौजूद रहे।

नाग

वार्ता

More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image