Friday, Mar 29 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
States » Other states


विधायकों के इस्तीफे पर संविधान के अनुरूप निर्णय करुंगा: रमेश कुमार

विधायकों के इस्तीफे पर संविधान के अनुरूप निर्णय करुंगा: रमेश कुमार

बेंगलुरु 11 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने गुरुवार को कहा कि वह पिछले एक सप्ताह के दौरान कांग्रेस और जनता दल ( एस) के 16 विधायकों के दिये गये इस्तीफों के बारे में नियमों और संविधान के अनुरूप फैसला करेंगे।
श्री रमेश कुमार ने कहा, “ मैंने 10 विधायकों के पुन: पेश किये गये इस्तीफे गुरुवार शाम को प्राप्त किये हैं और उन पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करुंगा। मैंने उन्हें मिलने की कोई तिथि नहीं दी है। मुझे इन पर अंतिम निर्णय लेने के लिए कुछ समय चाहिए।’’
उन्होंने विधायकों से पुन: इस्तीफा प्राप्त करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि त्यागपत्र देने संबंधी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गयी है। इस वीडियोग्राफी के फुटेज उच्चतम न्यायालय के महा पंजीयक को सौंपे जायेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकारने में देरी करने संबंधी रिपोर्ट को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “ इन निराधार रिपोर्टों से मुझे पीड़ा हुई है। मुझे किसी को खुश करने की जरूरत नहीं है। मैं जनता के व्यापक हित को देखते हुए संविधान और कानून के अनुरूप कदम उठा रहा हूं।”

More News
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 2:59 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
image