Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:52 Hrs(IST)
image
खेल


पैनासोनिक ओपन में अपना खिताब बचाऊंगा: शिव कपूर

पैनासोनिक ओपन में अपना खिताब बचाऊंगा: शिव कपूर

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (वार्ता) पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में अब तक छह भारतीय विजेताओं में से कोई भी अपना खिताब बचा नहीं पाया है लेकिन गत चैंपियन भारत के शिव कपूर ने विश्वास व्यक्त किया है कि वह गुरूवार से यहां दिल्ली गोल्फ क्लब में होने वाले चार लाख डॉलर के इस टूर्नामेंट के आठवें संस्करण में अपना खिताब बचाने में कामयाब होंगे।

पैनासोनिक ओपन की शुरुआत 2011 में हुई थी और इस टूर्नामेंट को अनिर्बान लाहिड़ी, दिग्विजय सिंह, ऑस्ट्रेलिया के वेड ऑर्मस्बी, एसएसपी चौरसिया, चिराग कुमार, मुकेश कुमार और शिव कपूर ने जीता है। टूर्नामेंट में छह भारतीय विजेताओं में कोई भी अगले टूर्नामेंट में अपना खिताब नहीं बचा पाया।

टूर्नामेंट के आठवें संस्करण के लिए मंगलवार को यहां दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपना खिताब बचाने का इतिहास बना पाएंगे, शिव ने मुस्कराते हुए कहा, “मैं यहां सात साल से कोशिश कर रहा था और मुझे पिछले साल जाकर कामयाबी मिल पायी। इस बार पहले तीन दिन मेरी यही कोशिश रहेगी कि मैं खुद को लीडरबोर्ड पर बनाये रखूं। इससे दूसरे खिलाड़ियों पर दबाव आएगा और खिताब जीतने के लिए मेरा मनोबल भी मजबूत होगा।”

किसी तरह के दबाव के बारे में पूछे जाने पर पिछले साल एशियन टूर में तीन खिताब जीतने वाले शिव ने कहा, “किसी टूर्नामेंट में गत चैंपियन के रूप में उतरना आपको सुखद अहसास देता है। मैं इसे किसी दबाव के बजाये विशेष अहसास और सकारात्मक दबाव के रूप में देखता हूं।”

36 वर्षीय शिव ने पिछले साल पैनासोनिक ओपन का खिताब जीतने के अलावा एशियन टूर में दो और खिताब जीते थे। उन्होंने साथ ही कहा, “हालांकि 2017 के बाद मैं अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाया लेकिन फिलहाल मेरा खेल सुधार पर है और मुझे उम्मीद है कि मैं यहां फिर अच्छी शुरुआत करूंगा।”

पैनासोनिक ओपन में विजेता को 72 हजार डॉलर, दूसरे स्थान को 44 हजार डॉलर और तीसरे स्थान को 25200 डॉलर मिलेंगे। टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष सितारों और युवा गोल्फरों के साथ 17 अन्य देशों के कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी उतरेंगे।

राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image