Friday, Apr 19 2024 | Time 21:59 Hrs(IST)
image
भारत


कौशल विकास कार्यक्रमों को ज्यादा संगठित बनाएंगे : महेंद्रनाथ

कौशल विकास कार्यक्रमों को ज्यादा संगठित बनाएंगे : महेंद्रनाथ

नयी दिल्ली 04 जून (वार्ता) केन्द्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे ने युवाओं को देश-विदेश में प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कौशल विकास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी सोच का परिणाम बताया और कहा कि वह इससे जड़े कार्यक्रमों को ज्यादा संगठित बनाने के लिए काम करेंगे।

केन्द्र सरकार में पहली बार कैबिनेट मंत्री बने श्री पांडे ने मंगलवार को कौशल विकास मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। श्री पांडे के कार्यभार संभालने के दौरान पूर्व कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा मंत्रालय में राज्य मंत्री आर के सिंह भी मौजूद थे।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री पांडे ने कहा कि कौशल विकास मंत्रालय का गठन श्री मोदी की अनूठी सोच का परिणाम है। मंत्रालय के गठन के बाद से युवा देश विदेश में नौकरियों के लिए प्रतिस्पर्धी बन रहे हैं और उन्हें रोजगार के नये अवसर मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कौशल विकास मंत्रालय के कार्यक्रमो को संगठित बनाने तथा युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार की निरंतर संभावना के लिए उद्यमिता आवश्यक है और उसके अनुरूप काम के लिए युवाओं का बेहतर कौशल विकास किया जाएगा।

श्री पांडे पिछली सरकार में पांच जुलाई 2016 से दो सितम्बर 2017 तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री रहे थे। उसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पार्टी ने उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और इसका पुरस्कार श्री पांडे को कैबिनेट मंत्री के रूप में दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार में तीन बार मंत्री रहे श्री पांडे पहली बार 2014 में लोकसभा के लिए चुने गये और केंद्र में मंत्री बने। वह चंदोली से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

अभिनव संजीव

वार्ता

More News
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
image