Friday, Sep 29 2023 | Time 19:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


धर्मांतरण और आतंक का कुचक्र नहीं होने देंगे सफल : शिवराज

धर्मांतरण और आतंक का कुचक्र नहीं होने देंगे सफल : शिवराज

भोपाल, 16 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश में लव जेहाद, धर्मांतरण और उसके बाद लोगों को आतंकवादी गतिविधियों में लगाने का कुचक्र सफल नहीं होने दिया जाएगा।

श्री चौहान ने मंत्रिपरिषद् की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज वे मंत्रिपरिषद् के साथियों के साथ ओपन थिएटर में 'द केरला स्टोरी' देखेंगे। लव जेहाद, धर्मांतरण और फिर लोगों को आतंकवादी गतिविधियों में लगाने का कुचक्र कुछ लोग चला रहे हैं, वह किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि कई तत्व सामने आए हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मध्यप्रदेश से भी और हैदराबाद से भी ऐसे लोगों को पकड़ा है।

गरिमा

वार्ता

image