Friday, Apr 19 2024 | Time 13:48 Hrs(IST)
image
खेल


विलियम्सन को हैमस्ट्रिंग में हल्की समस्या, लेकिन विश्व कप के लिए तैयार

विलियम्सन को हैमस्ट्रिंग में हल्की समस्या, लेकिन विश्व कप के लिए तैयार

दुबई, 13 अक्टूबर (वार्ता) आईपीएल में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ चोट के कारण अंतिम मुक़ाबला नहीं खेलने वाले न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अब पहले से बेहतर हैं और वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विश्व कप का पहला मैच खेलने को तैयार हैं।

न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा कि विलियम्सन को हैमस्ट्रिंग की समस्या है, लेकिन वह बेहतर हैं। उन्होंने कहा, "उनके हैमस्ट्रिंग में हल्की मोच है, लेकिन वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। सनराइज़र्स पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी, इसलिए केन ने एहतियातन वह मैच खेलना उचित नहीं समझा।"

हंड्रेड के दौरान उंगलियों की चोट से जूझ रहे डेवन कॉन्वे भी वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने नेट में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। वह टिम सीफर्ट के अलावा दूसरे विकेटकीपर विकल्प हैं। सीफर्ट अब भी अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैं, जिन्हें बुधवार को दूसरा क्वालीफ़ायर खेलना है।

स्टेड ने कॉन्वे के बारे में कहा, "वह अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग का भी अभ्यास किया। वह जैसा कर रहे हैं उससे बहुत ख़ुश हूं।"

शेन बॉन्ड, जेम्स नीशम और एडम मिल्ने आईपीएल से छुट्टी मिलने के बाद न्यूज़ीलैंड टीम से दुबई में जुड़ गए हैं। स्टेड ने कहा कि बॉन्ड बोलिंग कोच शेन जर्गेंसन के साथ तेज़ और स्पिन गेंदबाज़ों की मदद करेंगे। न्यूज़ीलैंड को 26 अक्तूबर को पाकिस्तान से भिड़ने से पहले नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन अभ्यास मैच खेलना है।

राज

वार्ता

More News
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image