Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:50 Hrs(IST)
image
खेल


200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाया विंडीज

200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाया विंडीज

साउथम्पटन, 12 जुलाई (वार्ता) इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को दूसरी पारी में आठ विकेट पर 284 रन से आगे खेलते हुए 313 रन पर सिमट गयी जिससे विंडीज को मैच जीतने के लिए 200 रन का लक्ष्य मिला है लेकिन मेहमान टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गयी और उसने लंच तक अपने तीन विकेट मात्र 35 रन पर गंवा दिए।

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दो और मार्क वुड ने एक विकेट लेकर विंडीज को झकझोर दिया। विंडीज को अभी 165 रन की जरूरत है जबकि उसके सात विकेट बाकी हैं। जान केम्पबेल एक रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए हैं। क्रैग ब्रेथवेट चार, शाई होप नौ और शामरह ब्रुक्स खाता खोले बिना आउट हुए। लंच के समय रोस्टन चेज 12 और जर्मेन ब्लैकवुड एक रन बनाकर क्रीज पर थे।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 और विंडीज ने 318 रन बनाये थे। विंडीज को पहली पारी में 114 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी।

सुबह जोफ्रा आर्चर ने पांच और मार्क वुड ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड का नौंवां विकेट मार्क वुड के रूप में 303 के स्कोर पर गिरा। शैनन गेब्रियल ने वुड को विकेटकीपर शेन डावरिच के हाथों कैच करा दिया। वुड दो रन बनाकर आउट हुए।

गेब्रियल ने आर्चर को डावरिच के हाथों लपकवा कर इंग्लैंड की पारी का 313 रन पर अंत किया। आर्चर ने 35 गेंदों पर 23 रन में चार चौके लगाए। जेम्स एंडरसन चार रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने आज 29 रन जोड़कर शेष दो विकेट गंवाए।

वेस्ट इंडीज की तरफ से शैनन गेब्रियल ने 75 रन पर पांच विकेट लिए और मैच में नौ विकेट पूरे किये। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए थे। रोस्टन चेज ने 71 रन पर दो विकेट, अलजारी जोसफ ने 45 रन पर दो विकेट और कप्तान जैसन होल्डर ने 49 रन पर एक विकेट लिया।

राज

वार्ता

More News
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image