Thursday, Apr 18 2024 | Time 10:26 Hrs(IST)
image
खेल


विंका, अल्फिया, गितिका और पूनम सेमीफाइनल में , पदक पक्का

विंका, अल्फिया, गितिका और पूनम सेमीफाइनल में , पदक पक्का

नयी दिल्ली,19 अप्रैल (वार्ता) 2019 एशियाई युवा चैंपियन विंका और अल्फिया पठान उन चार भारतीय महिला मुक्केबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने पोलैंड के किल्से में जारी आईबा युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

गीतिका और पूनम अन्य दो मुक्केबाज हैं, जिन्होंने अंतिम-4 में प्रवेश किया और देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का किया। सभी चार मुक्केबाजों ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया।

पानीपत की मुक्केबाज विंका ने 60 किलोग्राम वर्ग में अपने कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी कैमिलो कैमेला को 5-0 से हराया, जबकि 2019 एशियाई जूनियर चैंपियन नागपुर के अल्फिया (81 किग्रा से अधिक) ने भी हंगरी की मुक्केबाज रीका हेकमैन के खिलाफ 5-0 की आसान जीत दर्ज की। 57 किग्रा वर्ग में पूनम ने कजाकिस्तान के नाज़ेर्के सेरिक के खिलाफ 5-0 से आसान जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

गितिका (48 किग्रा) ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी रोमानिया की एलिजाबेथ ओस्टर के खिलाफ जीत हासिल की। एक अन्य भारतीय महिला ख़ुशी (81 किग्रा) को तुर्की के बुसरा इसिल्डर के खिलाफ अंतिम-8 में हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष वर्ग में, मनीष (75 किग्रा) और सुमित (69 किग्रा) ने अपने-अपने वर्ग में क्रमश: जॉर्डन के अब्दल्लाह अलारग और स्लोवाकिया के लादिसलव होरवाथ के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस बीच, आकाश गोरखा (60 किग्रा) और विनित (81 किग्रा) को अंतिम -16 में हार का सामना करना पड़ा।

राज

वार्ता

More News
दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

17 Apr 2024 | 10:46 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जेक फ्रेजर-मक्गर्क (20) रन और शे होप (19) रनों की शानदार पारियों के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से पराजित कर दिया।

see more..
दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

17 Apr 2024 | 9:45 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को इस सत्र के अब तक के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेट दिया है।

see more..
image