Friday, Mar 29 2024 | Time 03:13 Hrs(IST)
image
खेल


महिला टीम को जीतने के लिए विवाद से उबरना होगा

महिला टीम को जीतने के लिए विवाद से उबरना होगा

आकलैंड, 07 फरवरी (वार्ता) भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब जीत रही होती है तो वह अनावश्यक विवाद में फंसकर अपनी लय खो बैठती है और ऐसा ही कुछ उसके साथ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मैच में हुआ जहां उसे अपने नौ विकेट मात्र 34 रन पर गंवाने के बाद 23 रन से हारना पड़ा।

भारतीय टीम की हार के बाद इसका कारण निकल कर सामने आया तो पिछले वर्ष ट्वंटी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल की हार ताजा हो गयी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली ट्वंटी-20 टीम से सबसे अनुभवी बल्लेबाज और वनडे कप्तान मिताली राज को बाहर रखा गया था और फिर भारत विश्व कप से ही बाहर हो गया था।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मैच में भी यही हुआ। मिताली को बाहर रखा गया और भारतीय टीम यह मैच हार गयी। हरमनप्रीत को यह ध्यान रखना होगा कि इस फॉर्मेट में भी टीम को एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है। मिताली का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद है और इस बात को उन्होंने लगातार साबित किया है। मिताली ने विश्व कप में दो अर्धशतक बनाये थे, इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया था।

भारतीय टीम जब शुक्रवार को आकलैंड में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरेगी तो वह ट्वंटी-20 मैचों का अपना शतक पूरा करेगी। इस मैच को यादगार बनाने के लिए भारतीय टीम को विवाद को दरकिनार कर वापसी करनी होगी वरना सीरीज उसके हाथ से निकल जायेगी।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image