जयपुर, 19 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए महिला आरक्षण ’’नारी शक्ति वंदन’’ बिल का स्वागत करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया हैं।
इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने हमेशा से ही देश के विकास में महिला शक्ति को आगे लाने का प्रयास किया है और इसी कड़ी में महिला आरक्षण बिल लागू होने पर लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण होगा, जिससे देश के विकास में महिलाओं की भागीदार बढ़ेगी, महिलाओं की शक्ति बढेगी, साथ ही उनमें आत्मविश्वास भी जागृत होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने शासनकाल में देश को मजबूत करने और महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री समर्थ योजना जैसी योजनाओं के साथ जनधन खाते खोलने, शौचालय निर्माण के ऐतिहासिक कार्य किए हैं। आज देश में पहली बार एक ऐसी महिला राष्ट्रपति बनी है, जो आदिवासी समाज से आती है।
श्री जोशी ने महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष का बयान "हमने इसकी मांग की थी" पर पलटवार करते हुए कहा कि इतने साल सत्ता में रहते हुए बिल क्यों नहीं पारित कराया। उन्होंने कहा कोई भी काम करने में इच्छा शक्ति का होना आवश्यक है, मोदी सरकार कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है।
जोरा
वार्ता