Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अनुच्छेद 370 समाप्त होने से बिहार के युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर : सुशील

अनुच्छेद 370 समाप्त होने से बिहार के युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर : सुशील

पटना 06 अगस्त (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज दावा किया जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 के विभेदकारी प्रावधानों के समाप्त होने से बिहार के लाखों युवाओं को राेजगार के अवसर मिलेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर के दिल्ली की तरह नया केंद्र शासित प्रदेश बनने से बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग भी अब वहां जाकर बस सकेंगे। जिन बिहारियों ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के विकास में बड़ी मेहनत से योगदान किया, वे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की तेज तरक्की में भी अपनी किस्मत चमकाने के अवसर ढूंढ लेंगे।

श्री मोदी ने दावा किया कि अनुच्छेद 370 के विभेदकारी प्रावधानों का हटना बिहार के लाखों युवाओं के लिए रोजगार के रोमांचक अवसर देने वाला सिद्ध होगा।

image