Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चुनावी सभाओं में भीड़ जुटाने का साधान नहीं है एसएचजी की महिलाएं : हेमंत

चुनावी सभाओं में भीड़ जुटाने का साधान नहीं है एसएचजी की महिलाएं : हेमंत

रांची 23 नवंबर (वार्ता) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) एवं उसके कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने हटिया विधानसभा क्षेत्र के कूटे गांव की जीविका संवर्द्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) से जुड़ी महिलाओं के सभाओं में जबरन ले जाए जाने के आरोप को लेकर रघुवर सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को राजनीतिक सभाओं में भीड़ जुटाने का साधन समझने की गलती नहीं होनी चाहिए।

झामुमो ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कूटे गांव की जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) को लिखे पत्र को पोस्ट किया और कहा, “झारखंड के सीईओ से आग्रह है कि इस पत्र की गंभीरता के आलोक में विचार करने के बाद उचित मार्गदर्शन तथा कार्यवाई करना सुनिश्चित करें। ”

झामुमो ने कहा, “धनबल की राजनीति में निपुण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ रही जिससे लोकतंत्र के इस पर्व को लोग भयमुक्त होकर मनाया जा सके।”

सूरज उमेश

जारी (वार्ता)



image