Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में महिला पुलिसकर्मियों ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

जयपुर में महिला पुलिसकर्मियों ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

जयपुर, 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में महिला पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस से बचने एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

महिला पुलिसकर्मियों ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र रामगंज, गलता गेट, कोतवाली, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़ सहित सात थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च किया और लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी और घरों में ही रहने की सलाह देते हुए बताया कि सावधानी एवं सामाजिक दूरी ही इसका उपाय है और इस समय इसे अपनाने की जरूरत है।

फ्लैग मार्च का हिस्सा बनी एक महिला पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इससे कोरोना वायरस से लड़ने एवं बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।

जोरा सुनील

वार्ता

image