Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


साहित्य के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अप्रतिम : लालजी

साहित्य के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अप्रतिम : लालजी

पटना, 20 जुलाई (वार्ता) बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने देश की नारियों को सृजनशील बताया और कहा कि अन्य प्रक्षेत्रों की तरह साहित्य के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अप्रतिम रहा है।

श्री टंडन ने आज पटना के प्रतिष्ठित जे.डी. वीमेन्स कॉलेज सभागार में आयोजित ‘साहित्योत्सव-2019’ को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय समाज नारियों की सृजनशीलता का बराबर कायल रहा है। ज्ञान-विज्ञान के अन्य प्रक्षेत्रों की तरह साहित्य में भी महिलाओं का अप्रतिम योगदान रहा है। मानवीय संवेदना से जुड़े बहुतेरे ऐसे क्षेत्र हैं जिनका अध्ययन कर महिलाओं ने बहुत उत्कृष्ट साहित्य की रचना की है।

राज्यपाल ने कहा कि साहित्य में नारियों की दोनों तरह की छवियाँ चित्रित हुई हैं। नारियों के प्रति सम्मान, श्रद्धा और आदर की भावना भारतीय साहित्य एवं समाज में शुरू से रही है लेकिन दूसरी ओर नारी-जीवन के उत्पीड़न, संत्रास आदि पर भी साहित्य-सर्जनाएँ हुई हैं।

सतीश

जारी वार्ता

image