Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे हैं काम: पटवारी

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे हैं काम: पटवारी

शहड़ोल, 17 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि राज्य शासन महिलाओं के सशक्तिकरण एवं ऐसे सामाजिक वातावरण के निर्माण का कार्य कर रही है, ताकि अधिक सहजता से महिलाएं कुशल हो सकें, योग्य हो सकें एवं सभी का अच्छा भविष्य सुनिश्चित हो।

श्री पटवारी ने कल यहां युवा छात्र संवाद कार्यक्रम में यह बात कही। उन्हाेंने कहा कि वह दिन अब दूर नही, जब आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त महिलाएं अपने लिए योग्य वरों का चयन खुद करेंगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा युवाओं के कौशल में वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार वृद्धि कर रोज़गार उपयोगी बनाए जाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को शासकीय सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।

श्री पटवारी ने छात्राओं से उनकी अपेक्षाओं एवं समस्याओं पर संवाद किया। छात्रा अंजलि द्विवेदी द्वारा रोज़गार के लिए विशेष प्रयास करने, प्रिया पटेल ने रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने, रिशू द्वारा कक्षाओं के नियमित संचालन समेत छात्राओं ने शिक्षकों की कमी और बैडमिंटन कोर्ट को शीघ्र पूरा करवाने के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया। अधूरे बैडमिंटन कोर्ट की पूर्ति की माँग पर श्री पटवारी ने बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

राज्य के खेल मंत्री ने कहा इस माह के अंत तक महाविद्यालयों में शिक्षकों की 50 प्रतिशत की कुल कमी में से 30 प्रतिशत कमी को पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहडोल ज़िले के महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी की प्राथमिकता से पूर्ति की जाएगी।

कार्यक्रम में जनजातीय कल्याण मंत्री एवं शहडोल ज़िले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा राज्य शासन ग़रीबों को आगे बढ़ाने और आदिवासियों के हितों के संरक्षण एवं विकास के लिए सतत प्रयासरत है।

बघेल

वार्ता

More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image