Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


श्रीगंगानगर में आयकर सर्वे की कार्रवाई

श्रीगंगानगर में आयकर सर्वे की कार्रवाई

बीकानेर, 02 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर आयकर विभाग ने जवाहरनगर स्थित बिल्डर्स एवं एक अस्पताल पर सर्वे की कार्रवाई की हैं।

संयुक्त आयकर आयुक्त के निर्देश पर विभाग की ओर से जवाहरनगर स्थित बिल्डर्स एवं वृद्धआश्रम रोड स्थित श्रीअम्बा अस्पताल पर सर्वे की कार्रवाई देर रात तक चली।

संयुक्त आयकर आयुक्त एचएल ढिल्लो ने बताया कि गणेश बिल्डर्स एवं श्रीअम्बा होस्पीटल के संचालकों की ओर से पेश की गई आयकर विवरणी में कई तरह की गड़बडिय़ां पाई गई। विभाग को जानकारी मिली है कि दोनों संस्थानों की ओर से आयकर विवरणी में जो जानकारियां दी गई हैं, आय उससे कहीं अधिक बताई जा रही है।

इससे पहले गणेश बिल्डर्स एवं वृद्धाश्रम रोड मॉडल टाउन श्रीअम्बा होस्पीटल पर पहुंचते ही आयकर विभाग की टीमों ने लेखा-जोखा से संबंधित कम्प्यूटर, लैपटॉप और दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिये। सर्वे की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही निजी अस्पताल संचालकों और ठेकेदार फर्मों में हड़कम्प मच गया।

More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image