जयपुर, 31 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने कहा है कि उनके सार्वजनिक जीवन में गांव गरीब और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कार्य करने का निरंतर प्रयास रहे और अब वह राजस्थान में भी सभी को साथ लेकर काम करेंगे तथा प्रयास रहेगा कि राजस्थान सभी क्षेत्रों में अग्रणी बने।
श्री बागडे ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में उनके अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री कलराज मिश्र ने संविधान जागरूकता के लिए जो नवाचार किए वह बहुत महत्वपूर्ण है। प्रयास होंगे कि उनके कार्यों को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा ‘‘सहकारिता, पशुपालन, डेयरी, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं कमजोर तबके के लोगों के उत्थान में मेरी विशेष रूचि रही है। प्रयास करूंगा कि राज्यपाल रहते हुए इन क्षेत्रों में काम करते हुए राजस्थान को विकास की राहों पर ले जाया जाए।”
राज्यपाल ने अपने अभिनंदन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सहकारिता का अर्थ ही है मिलजुल कर कार्य करें। इसी सोच से भविष्य में कार्य होगा। उन्होंने राजभवन में बने संविधान पार्क की चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर संविधान सभा के अध्यक्ष रहे। वह महाराष्ट्र से ही थे।
उन्होंने पंडित दीनदयाल को स्मरण करते हुए कहा कि उनके साथ तीन दिन रहने का सौभाग्य मिला। जनसंघ का 1967 में अधिवेशन था, उसमें श्री दीनदयाल आए थे। तब उनकी सेवा का और साथ रहने का अवसर मिला। सार्वजनिक जीवन में रहते सदा गांव गरीब के लिए कार्य करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि दुग्ध व्यवसाय के लिए आरंभ से हमने कार्य किया। दूध के विपणन के लिए रणनीति बनाकर कार्य किया। पशुपालन, खेती से, सहकारिता से कैसे आम जन का कल्याण हो, इस पर कार्य किया जाए।
जोरा
वार्ता