Friday, Mar 29 2024 | Time 05:31 Hrs(IST)
image
खेल


विश्व बैडमिंटन महासंघ ने विश्व रैंकिंग को किया फ्रीज

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने विश्व रैंकिंग को किया फ्रीज

नयी दिल्ली, 31 मार्च (वार्ता) विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्लूएफ) ने टोक्यो 2020 ओलम्पिक को स्थगित किये जाने और 2021 में इनके आयोजन की नयी तारीखें तय किये जाने के बाद विश्व रैंकिंग और विश्व जूनियर रैंकिंग को अगले आदेश तक फ्रीज (स्थिर)कर दिया है।

बीडब्लूएफ ने मंगलवार को कहा, “हम मजबूती के साथ अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति आईओसी के साथ खड़े हैं और टोक्यो 2020 ओलम्पिक की नयी तारीखें तय किये जाने का स्वागत करते हैं। ” टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन 2021 में 23 अप्रैल से आठ अगस्त तक होगा।

बीडब्लूएफ ने कहा कि जब वह अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर शुरू करेगा तो 17 मार्च प्रविष्टि और वरीयता तय किये जाने का आधार होगा। इस तारीख को आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का समापन हुआ था। 17 मार्च को जारी रैंकिंग अगले अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रविष्टि और वरीयता तय किये जाने का आधार होगी। हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि अगला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट कौन सा होगा।

इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों सायना नेहवाल, बी साई प्रणीत, परुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय ने विश्व रैंकिंग को लेकर चिंता जताई थी। विश्व रैंकिंग में शीर्ष-16 में रहने वाले एकल खिलाड़ियों को ओलम्पिक में सीधा प्रवेश मिलता है जबकि युगल में यह कट ऑफ टॉप-8 का है।

बीडब्लूएफ ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन टीम टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया था। यह टूर्नामेंट 16 से 24 मई तक होना था और इसे अब 15 से 23 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। बीडब्लूऍफ़ के अन्य निलंबित टूर्नामेंटों में क्रोएशियन इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), पेरू इंटरनेशनल (अप्रैल 16-19), यूरोपियन चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26), बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (अप्रैल 21-26) और पैन ऍम इंडिविजुअल चैंपियनशिप (अप्रैल 23-26) शामिल हैं।

राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image