Friday, Apr 19 2024 | Time 23:31 Hrs(IST)
image
खेल


सैयद मोदी बैडमिंटन में नहीं दिखेंगी विश्व चैंपियन सिंधू

सैयद मोदी बैडमिंटन में नहीं दिखेंगी विश्व चैंपियन सिंधू

लखनऊ, 08 नवम्बर (वार्ता) विश्व चैंपियन बनने के बाद से निराशाजनक प्रदर्शन कर रही भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 नवम्बर से शुरू होने वाली सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूर 300 में हिस्सा नहीं लेंगी।

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में एक दिसम्बर तक खेली जाने वाली चैंपियनशिप के लिये जारी भारतीय महिला खिलाड़ियों की सूची में फिलहाल सिंधू का नाम नदारद है। सिंधू ने इस साल अगस्त में विश्व खिताब जीतकर भारत की पहली विश्व बैडमिंटन चैंपियन होने का गौरव हासिल किया था लेकिन उसके बाद के पांच टूर्नामेंटों में उनका प्रदर्शन ख़ासा निराशाजनक रहा है।

सिंधू चाइनाओपन, कोरिया ओपन, डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन और चाइना ओपन में केवल फ्रेंच ओपन में क्वार्टरफाइनल तक पहुंच पायीं जबकि अन्य टूर्नामेंटों में वह पहले और दूसरे दौर में बाहर हो गयीं। इस समय चल रहे चाइना ओपन में वह पहले दौर में ही बाहर हो गयी थीं।

महिला एकल वर्ग में हालांकि सायना नेहवाल के अलावा मुग्धा अगरे अपना जलवा दिखायेंगी। सायना भी चाइना ओपन में पहले दौर में बाहर हो गयी थीं। इवेंट में चीन, कोरिया, डेनमार्क, इजरायल, हांगकांग, स्पेन, बुल्गारिया,म्यांमार , थाइलैंड,रूस, चीनी ताइपे, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बेल्जियम और कनाडा के स्टार शटलर हिस्सा लेंगे।

पिछले महीने केरल में सिंधू ने कहा था कि उनका लक्ष्य ओलंपिक स्वर्ण जीतना है जिसके लिये उन्हें और मेहनत करनी होगी। भारत की पहली महिला विश्व चैंपियन का खिताब हासिल करने वाली सिंधू रियो ओलंपिक 2016 में स्पेन की कैरोलिना मारिन से खिताबी मुकाबला हार गई थी।

चैंपियनशिप के पुरूष एकल में किदाम्बी श्रीकांत,परूपल्ली कश्यप, बी साई प्रणीत , एच एस प्रणय और समीर वर्मा समेत अन्य भारतीय खिलाडी हिस्सा लेंगे जिनका मुकाबला चीन के सी यू की, ली सिन फेंग जैसे चीनी दिग्गजों से होगा। इसके अलावा एकल वर्ग का खिताब हासिल करने के लिये फ्रांस, कनाडा, कोरिया, हांगकांग, मलेशिया, चीनी ताइपे, थाइलैंड, इजरायल, रूस एड़ी चोटी का जोर लगायेंगे।

महिला युगल वर्ग में अश्वनी पोनप्पा और एन रेड्डी सिक्की की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने काे तैयार है जहां उन्हे हमवतन खिलाडियों के अलावा चीन, हांगकांग, कोरिया, रूस, इंग्लैंड, फ्रांस, अमेरिका, जर्मनी और थाईलैंड की चुनौतियों से पार पाना होगा।

प्रदीप राज

वार्ता

More News
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image