Friday, Apr 19 2024 | Time 14:04 Hrs(IST)
image
खेल


विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बाहर, बंगलादेश सेमीफाइनल में

विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बाहर, बंगलादेश सेमीफाइनल में

बर्मिंघम, 10 जून (वार्ता) बेन स्टोक्स (नाबाद 102) और उनकी कप्तान इयोन मोर्गन (87) के साथ 159 रन की जबर्दस्त साझेदारी की बदाैलत मेजबान इंग्लैंड ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 40 रन से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया और उसकी जीत से बंगलादेश ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना था लेकिन उसके बल्लेबाजों ने मजबूत आधार मिलने के बावजूद बड़े स्कोर का मौका गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 277 रन बनाए। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.2 ओवर में चार विकेट पर 240 रन बनाए थे कि फिर बारिश आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया और इंग्लैंड ने अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली। मोर्गन और स्टोक्स ने इंग्लैंड को तीन विकेट पर 35 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और चौथे विकेट के लिए 159 रन की बेहतरीन साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत की राह पर डाल दिया। मोर्गन ने 81 गेंदों पर 87 रन में आठ चौके और पांच छक्के उड़ाए। स्टोक्स ने 109 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन ठोके। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मोर्गन के रन आउट होने के बाद स्टोक्स ने जोस बटलर (नाबाद 29) के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 46 रन जोड़े। इंग्लैंड के यह मैच जीतते ही बंगलादेशी टीम, उसके प्रशंसकों और पूरे बंगलादेश में जश्न का माहौल छा गया क्योंकि उनकी टीम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस ग्रुप से विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी दो मजबूत टीमें बाहर हो गई। राज, रवि जारी वार्ता

More News
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image