Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:36 Hrs(IST)
image
खेल


विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता मंजू रानी, जमुना बोरो सेमीफाइनल में

विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता मंजू रानी, जमुना बोरो  सेमीफाइनल में

हिसार (हरियाणा), 25 अक्टूबर (वार्ता) टूर्नामेंट में अपनी शानदार जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की मुक्केबाज मंजू रानी ने सोमवार को पंजाब की मिनाक्षई पर 5-0 की निर्णायक जीत के साथ यहां जारी 5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 48 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

हिसार के सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सहयोग से बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किए जा रहे इस प्रतिष्ठित इवेंट के समापन के करीब पहुंचने के साथ ही मुक्केबाजों ने अपना असली जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।

साल 2019 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करते हुए रजत पदक जीतने वाली 21 वर्षीय मंजू ने अविश्वसनीय शक्ति का प्रदर्शन किया, जिसने निश्चित रूप से पंजाब की उनकी प्रतिद्वंद्वी को पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया औऱ यही कारण था कि उनके पास मंजू के सटीक घूंसों का कोई जवाब नहीं था।

48 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली एक अन्य मुक्केबाज तमिलनाडु की एस कलाइवानी हैं, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की ज्योतिका बिष्ट को समान अंतर से हराया।

पांचवें दिन का एक और सितारा असम की जमुना बोरो रहीं, जिन्होंने 54 किग्रा भार वर्ग में उत्तराखंड की गायत्री कास्न्याल पर एकतरफा अंदाज में 5-0 से हावी रहते हुए अंतिम-4 चरण में प्रवेश किया। साल 2019 में आय़ोजित विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली जमुना, गायत्री के खिलाफ काफी तेज साबित हुईं। जमुना के चंगुल से बचने का प्रयास करते हुए गायत्री ने भरसक प्रयास किया लेकिन वह गलत फैसले करती चलीं गईं।

52 किग्रा भार वर्ग में, 2019 में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता तेलंगाना की निकहत ज़रीन ने असम की मंजू बसुमतारी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 5-0 की आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।

54 किग्रा भार वर्ग में आरएसपीबी की शिक्षा भी उतनी ही शक्तिशाली साबित हुईं। शिक्षा ने मौजूदा युवा विश्व चैंपियन मणिपुर की बेबीरोजिसाना नाओरेम को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

50 किग्रा भार वर्ग में पंजाब की कोमल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और महाराष्ट्र की अंजलि गुप्ता को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

कोविड-19 महामारी के बाद घरेलू सर्किट के फिर से शुरू होने के बाद से यह छठी राष्ट्रीय चैंपियनशिप है, जिसका आयोजन बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) करा रहा है। इससे पहले बीएफआई ने जूनियर, युवा और पुरुषों के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया है।

इस चैंपियनशिप के स्वर्ण और रजत पदक विजेता राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में स्थान अर्जित करेंगे। प्रत्येक श्रेणी में शिविर के लिए शेष दो नामों का चयन सेलेक्शन ट्रायल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जो कि इस प्रतियोगिता के ठीक बाद आयोजित होगा।

राज

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image