Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:42 Hrs(IST)
image
दुनिया


श्री बुखारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में दोनों दलों के बीच और बैठकें होगीं। अगर दोनों दलाें के बीच सहमति बन गयी तो अन्य दलों को भी साथ लिया जायेगा।
पीएमएल-एन के श्री हक ने भी कहा कि दोनों दल प्रभावपूर्ण विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए आपसी सहयेाग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। दोनों दलों ने संयुक्त रूप से उप चुनाव लड़ने के विकल्प पर बातचीत की है, लेकिन इस संबंध में फिलहाल अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार पीएमएल-एन के प्रतिनिधिमंडल का पीपीपी से मुलाकात का मुख्य उद्देश्य नेशनल असेंबली की दो सीटों - एनए-53 (इस्लामाबाद) और एनए-60 (रावलपिंडी) पर उपचुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर बातचीत करना था। लेकिन श्री बुखारी ने पूरी सीट पर मिलकर चुनाव लड़ने कि दिशा में वार्ता आगे बढ़ाने की बात कही है।
आशा, रवि
वार्ता
image