Friday, Apr 19 2024 | Time 08:50 Hrs(IST)
image
खेल


पहलवान बजरंग स्वर्ण मुकुट से सम्मानित

पहलवान बजरंग स्वर्ण मुकुट से सम्मानित

नयी दिल्ली, 05 सितंबर (वार्ता) इंडोनेशिया में 18वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया को मशहूर पॉवरलिफ्टर गौरव शर्मा ने बुधवार को यहां स्वर्ण मुकुट से सम्मानित किया। बजरंग ने इन खेलों में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था।

बजरंग को करीब छह लाख रुपये की कीमत वाला स्वर्ण मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। बजरंग को साथ ही एक गदा भी दी गयी। अपने सम्मान से अभिभूत बजरंग ने कहा,“ मेरे देश ने मुझे जो प्यार दिया है उससे मैं गौरवान्वित हूं। मैं ऐसे सम्मान समारोह के लिए गौरव भाई का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखूंगा।”

इस सम्मान समारोह का आयोजन इंद्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल विकास संगठन तथा कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड एडवांस टेक्नोलॉजी ने किया। चेयरमैन वी पी टंडन और अध्यक्ष डॉ भरत झा इस अवसर पर मौजूद थे।

गौरव शर्मा ने पत्रकारों से कहा,“ बजरंग जैसे खिलाड़ी भारत को खेलों में एक ताकत बना रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का खिलाड़ियों को हरसंभव मदद देने के लिए धन्यवाद करता हूं। मुझे विश्वास है कि भारत आगे भी ढेरों पदक जीतेगा।”

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image