Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:46 Hrs(IST)
image
खेल


प्रदर्शन को ‘वैश्विक स्तर’ पर ले जायेंगे पहलवान

प्रदर्शन को ‘वैश्विक स्तर’ पर ले जायेंगे पहलवान

नयी दिल्ली, 15 मई (वार्ता) भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे पहलवानों ने सोमवार को कहा कि उन्होंने दूसरे देशों के ओलंपिक पदक विजेताओं और एथलीटों से संपर्क करके अपने विरोध को वैश्विक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है।

एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने कहा, “हम इस प्रदर्शन को वैश्विक बनायेंगे। हम दूसरे देशों के ओलंपियन एथलीट और ओलंपिक पदक विजेताओं से संपर्क करेंगे और उनसे समर्थन मांगेंगे।”

पहलवानों ने चेतावनी दी कि अगर बृजभूषण को गिरफ्तार करने की उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे 21 मई के बाद ‘बड़ा कदम’ उठायेंगे।

उल्लेखनीय है कि विनेश, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवान जंतर-मंतर पर पिछले 23 दिनों से महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के लिये बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

विनेश ने आरोप लगाया कि कुछ तत्वों ने रविवार रात उनके विरोध प्रदर्शन को खराब करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रदर्शन स्थल पर पहलवानों पर छुपकर नज़र रख रहे हैं।

उन्होंने कहा, “कुछ लोगों ने हमारे विरोध को बाधित करने की कोशिश की। पिछली बार ऐसा तब हुआ था जब हम धरना स्थल पर (आंदोलन की शुरुआत में) अपना बिस्तर ला रहे थे। छुपकर हम पर नज़र रखी जा रही है। लोग वीडियो बनाते हैं और फोटो खींचते हैं... और जब हम उन्हें रुकने के लिये कहते हैं, तो वे नहीं सुनते। कुछ अज्ञात लोगों ने यहां (पहलवानों द्वारा लगाए गए टेंट के अंदर) सोने की कोशिश भी की।”

उन्होंने कहा, “अज्ञात महिलाओं को रात में अंदर भेजा जा रहा है... चीजें की जा रही हैं, जो हम नहीं चाहते कि विरोध स्थल पर हों... ऐसी चीजें जो हमारे प्रदर्शन के लिये बदनामी लाएं और सच्चाई और न्याय के लिए हमारी लड़ाई को कलंकित करें।” उन्होंने कहा, “उनके प्रदर्शन को एक कोने में धकेला जा रहा है।” उन्होंने देश भर में लोगों से प्रदर्शन करने की अपील की।

उन्होंने कहा, “आज हमने कनॉट प्लेस जाने और वहां के लोगों से बात करने और न्याय के लिये हमारी लड़ाई में उनका समर्थन लेने का फैसला किया है। हमने (बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई के लिए) 21 मई की समय सीमा निर्धारित की है। अगर कोई फैसला नहीं होता है तो हम उस तारीख के बाद अपने आंदोलन पर बड़ा फैसला लेंगे।”

शादाब राम

वार्ता

More News
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image