Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:45 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाला उठाना गलत : सुनील अरोड़ा

ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाला उठाना गलत : सुनील अरोड़ा

पटना 18 जनवरी (वार्ता) मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज स्पष्ट किया कि इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया जाना गलत है और देश में चुनाव मतपत्र के माध्यम से नहीं बल्कि ईवीएम से ही कराये जायेंगे।

होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिये बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आयी चुनाव आयोग की टीम के दौरे के अंतिम दिन यहां जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य सचिव, गृह सचिव तथा पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त श्री अरोड़ा ने कहा कि ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करना गलत है। ईवीएम को फुटबॉल नहीं बनाया जाना चाहिए।

श्री अरोड़ा ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव हुये। इसके बाद से जिन राज्यों में चुनाव हुये वहां अलग-अलग परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव हुआ और वहां भी अलग-अलग परिणाम आये। ईवीएम पूरी तरह से तकनीकी तौर पर दुरुस्त है और इसमें छेड़छाड़ किया जाना असंभव है।

उपाध्याय सूरज

रमेश

जारी (वार्ता)

image