भोपाल, 12 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, 'प्रत्येक को अपनी ही उन्नति से संतुष्ट नहीं होना चाहिए, अपितु सबकी उन्नति में ही अपनी उन्नति समझनी चाहिए - महर्षि दयानन्द सरस्वती। आर्य समाज के संस्थापक व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जनजागृति लाने वाले महान समाज सुधारक, स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। भारत के उज्ज्वल भविष्य का सपना देखने वाले एवं राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत स्वामी जी द्वारा समाज के उत्थान की दिशा में किए गए कार्य चिरस्मरणीय हैं।'
गरिमा
वार्ता